उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आने से सवारियों से भरी एक बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग घायल हैं, जिसमें 4 की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि लोग करंट के कारण बचाव के लिए बाहर तक नहीं कूद पाए, जिससे कई लोग जिंदा जल गए. बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे.
घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर जाने वाले रोड की है. बताया जा रहा है कि बस मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर कच्चे रास्ते से आ रही थी. आग इतनी भयानक थी कि शुरुआत में स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए मदद करने की हिम्मत भी नहीं कर पाए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."