नूंह हिंसा से "गौरक्षक" के वीडियो का कनेक्शन, हरियाणा पुलिस पर उठे सवाल

नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने एनडीटीवी से कहा, ''मेरा मानना है कि यह प्रशासन की विफलता है. इससे पहले कि माहौल तनावपूर्ण होता, हम अधिकारियों के पास गए और उनसे कहा कि मामला बढ़ने से पहले उन्हें कदम उठाना चाहिए."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मोनू मानेसर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली से लगभग 50 किमी दक्षिण में सोमवार को दो गुटों के बीच की झड़प में दो पुलिस कर्मियों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. नूंह हिंसा के एक दिन बाद कई जगहों पर तनाव पसर गया. इसी के साथ सोशल मीडिया पोस्ट से भी माहौल बिगड़ने पर सवाल उठने लगे. ये हिंसा तब शुरू हुई जब एक हिंदू धार्मिक जुलूस हरियाणा राज्य के मुस्लिम बहुल नूंह जिले से गुजरा. इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इन झड़पों के लिए कुछ हद तक मोनू मानेसर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को जिम्मेदार ठहराया गया है, जो पिछले साल दो मुस्लिम पशु व्यापारियों की हत्या का आरोपी और स्व-घोषित 'गौ रक्षक' या गोरक्षक है.

मोनू मानेसर का वीडियो, जिसमें उसने इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने की घोषणा की और दूसरों से उनके साथ शामिल होने का आग्रह किया. जिस पर मुस्लिम समुदाय की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई, जिसके जवाब में कुछ सदस्यों ने मानेसर को चुनौती दी और धमकी दी. आखिरकार मानेसर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ, लेकिन उसकी पोस्ट ही क्षेत्र में तनाव पैदा करने के लिए पर्याप्त थी. नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने एनडीटीवी से कहा, ''मेरा मानना है कि यह प्रशासन की विफलता है. इससे पहले कि माहौल तनावपूर्ण होता, हम अधिकारियों के पास गए और उनसे कहा कि मामला बढ़ने से पहले उन्हें कदम उठाना चाहिए. अगर सही कदम उठाया जाए तो'' उचित समय पर ले लिए गए, तो ऐसा नहीं होता. इसमें यह अफवाह भी जुड़ गई कि मोनू मानेसर यहीं है."

नूंह और गुरुग्राम दोनों में स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को हिंदू और मुस्लिम समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और शांति की अपील की. लेकिन गुरुग्राम में अशांति जारी रही क्योंकि भीड़ सड़कों पर घूम रही थी, कबाड़ की दुकानों में आग लगा रही थी और छोटे भोजनालयों में तोड़फोड़ कर रही थी, जिनमें से अधिकांश मुसलमानों के थे. जिले के अधिकांश हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, और नूंह में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शुरुआती गतिरोध के कारणों की जांच कर रहे हैं जिससे कि हिंसा भड़की. सवाल यह है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर बढ़ते तनाव पर कार्रवाई क्यों नहीं की, मोनू मानेसर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, और वे एक संवेदनशील क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश से कैसे अंजान रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम हिंसा : "इमाम ने हत्या से पहले मस्जिद छोड़कर जाने से किया था इनकार"

Advertisement

ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान
Topics mentioned in this article