Monsoon 2022: समय से पहले दस्तक देगा मानसून, अगले दो दिन यहां होगी झमाझम बारिश

Monsoon Update 2022: मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने इस माह बंगाल की खाड़ी में चक्रवात असानी के कारण तेजी पकड़ ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आईएमडी ने कहा, ‘‘ मॉनसून के केरल की ओर बढ़ने पर पूरी नजर रखी जा रही है.’’
नई दिल्ली:

Monsoon Update 2022: दक्षिण पश्चिम मॉनसून छह दिन रुकने के बाद श्रीलंका पहुंच चुका है और अब केरल की तरफ आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा ,‘‘ दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्से में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. अगले 48 घंटे में मॉलदीव, लक्षद्वीप के आसपास के हिस्सों में इसके पहुंचने के आसार हैं.''

खबरों के अनुसार, केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है और मौसम कार्यालय ने अगले दो दिन में केरल में और लक्षद्वीप में व्यापक पैमाने पर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.

आईएमडी ने कहा, ‘‘ मॉनसून के केरल की ओर बढ़ने पर पूरी नजर रखी जा रही है.''

सामान्य तौर पर मॉनसून केरल में एक जून को पहुंचता है अब इसके चार दिन पहले पहुंचने के आसार हैं.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने इस माह बंगाल की खाड़ी में चक्रवात असानी के कारण तेजी पकड़ ली है. मॉनसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे.

‘यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग' में शोधकर्ता अक्षय देवरस ने ट्वीट किया, ‘‘खुशखबरी, छह दिन रुकने के बाद अरब सागर से उठने वाला मॉनसून आगे बढ़ा है. मॉनसून अब श्रीलंका पहुंच गया है और अगला पड़ाव केरल होगा. इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठने वाले मॉनसून ने 20 मई से कोई प्रगति नहीं दिखाई है.''

यह भी पढ़ें:
दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी : रक्षा मंत्री की फ्लाइट सहित 11 विमान किए गए डायवर्ट- रिपोर्ट
Monsoon Update: अगले हफ्ते जल्दी आ सकता है मॉनसून, जानें किस राज्य में कब बरसेंगे बादल
मानसून ने समय से पहले दी दस्तक, प्रचंड गर्मी के बीच जल्द आएगा बारिश का दौर

बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद 2 मजदूरों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान | पढ़ें

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: मतदान के बाद जनता ने बताया किन खास मुद्दों पर डाले वोट, देखें Ground Report
Topics mentioned in this article