संसद में संग्राम: जानिए लोकसभा में आज शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी सांसदों के आगे क्‍यों जोड़े हाथ

Parliament Monsoon Session 22 July: केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सवालों के जवाब देने के लिए खड़े हुए ही थे कि विपक्षी सांसद तख्तियों के साथ अपने आसन पर खड़े होकर विरोध करने लगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संसद में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा हुआ. प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हो-हल्‍ला शुरू कर दिया.
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के सवालों पर चर्चा के लिए विपक्ष से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया.
  • लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को समझाया कि किसानों पर चर्चा होना आवश्यक है लेकिन हंगामा नहीं रुका.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

लोकसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी ऑपरेशन सिंदूर पर महासंग्राम जारी है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन हाल यह हुआ कि लोकसभा की कार्यवाही महज 2 मिनट, जबकि राज्य सभा की कार्यवाही 4 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सवालों के जवाब देने के लिए खड़े हुए ही थे कि विपक्षी सांसद तख्तियों के साथ अपने आसन पर खड़े होकर विरोध करने लगे. 

शिवराज ने जोड़ लिए हाथ, फिर भी...

शिवराज ने इसके बाद विपक्षी सांसदों को हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज का दिन किसानों का है. 20 में से 12 सवाल किसानों के हैं. ऐसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए. शिवराज ने हाथ जोड़कर विपक्षी सांसदों से मुखातिब होते हुए कहा, 'किसानों के सवाल को आने दें. सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. हम आज किसानों के लिए सरकार की योजना रखना चाहते हैं. खेती और किसानों पर चर्चा होने दीजिए.' शिवराज ने दो बार हाथ जोड़कर विपक्षी सांसदों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं थमा.

स्‍पीकर के समझाने पर भी नहीं माना विपक्ष 

इसके बाद लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाते हुए कहा कि किसानों पर चर्चा होनी है. आप प्रश्काल को नहीं चलना देना चाहते हैं, यह सही नहीं है. बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे और तख्तियों लेने आने पर नाराजगी जताई. इस पर भी हंगामा होता रहा, दो मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

Advertisement

राज्‍यसभा में भी जारी रहा विपक्ष का हंगामा 

दूसरी ओर संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में भी यही स्थिति रही. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. यहां भी उपसभापति हरिवंश ने विपक्ष के सदस्‍यों को समझाने की कोशिश की और शांत रहने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा जारी रहने के चलते 4 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे फिर से शुरू हुई तो भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा और फिर कार्यवाही सदन स्‍थगित हो गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: बिहार में वोटर लिस्ट के रिविजन पर दिल्ली से पटना तक हंगामा, देखें