देश के कई हिस्सों में बारिश, IMD ने की अगले 5 दिनों के मौसम की भविष्यवाणी; जानिए कब; कहां गिरेगा पानी

Monsoon: कर्नाटक, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देश के कई इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश होगी.
नई दिल्ली:

Weather Forecast: मौसम विभाग ने देश में अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. पूर्वोत्तर भारत में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान दक्षिण कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, केरल, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई. 

पिछले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तर कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई.

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में होगी मध्यम बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. चार और छह जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित गिलगिट और पीओके के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

आईएमडी के अनुमानों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में छह और सात जुलाई को, उत्तराखंड में आठ जुलाई को, पंजाब में चार, छह और सात जुलाई को, चंडीगढ़ सहित हरियाणा में चार से छह जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में चार से आठ जुलाई तक बारिश होगी. पश्चिमी राजस्थान और विदर्भ में चार जुलाई को, पूर्वी राजस्थान में पांच और छह जुलाई को, पश्चिमी मध्य प्रदेश में पांच जुलाई को, पूर्वी मध्य प्रदेश में चार और पांच जुलाई को एवं छत्तीसगढ़ में चार, सात और आठ जुलाई को बारिश होने की संभावना है.

इन स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पांच जुलाई को जम्मू संभाग में, चार और पांच जुलाई को हिमाचल प्रदेश में, चार से सात जुलाई के दौरान उत्तराखंड में, पांच जुलाई को पंजाब में, पांच और छह जुलाई को उत्तर प्रदेश में, चार जुलाई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने चार और पांच जुलाई को बिहार में, चार से छह जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, छह जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, छह और सात जुलाई को असम और मेघालय में और सात जुलाई को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. 

Advertisement

मानसून की गति समुद्र तल पर सामान्य स्थिति में है. दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसका प्रभाव दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान से बांग्लादेश तक देखने को मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article