मनी लॉन्ड्रिंग मामला : सत्येंद्र जैन को SC से राहत, 1 सितंबर तक बढ़ी अंतरिम जमानत

अब 1 सितंबर को नियमित जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सीबीआई ने अंतरिम जमानत बढ़ाने का विरोध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
1 सितंबर तक बढ़ी अंतरिम जमानत

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत एक सितंबर तक बढ़ गई है. कोर्ट ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत बढ़ाई है. अब 1 सितंबर को नियमित जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सीबीआई ने अंतरिम जमानत बढ़ाने का विरोध किया था. फिलहाल सत्येंद्र जैन अंतरिम जमानत पर हैं और अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट आगे जमानत की अवधि बढ़ाई जाए या नहीं, इसको लेकर सुनवाई कर रहा है.

सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने खराब सेहत के आधार पर 26 मई को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी. जैन की ओर से पेश वकील ने कहा था कि सत्येंद्र जैन की सर्जरी होनी है, जिसे लेकर तीन अस्पतालों (जीबी पंत, मैक्स और अपोलो) ने ऐसी रिपोर्ट दी है, हालांकि कोर्ट के सामने दो अस्पतालों की रिपोर्ट रखी गई. कोर्ट ने तीसरे अस्पताल की रिपोर्ट भी देने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला : लालू यादव की जमानत के खिलाफ CBI की अर्जी पर सुनवाई 17 अक्टूबर तक टली

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला : लालू यादव की जमानत के खिलाफ CBI की अर्जी पर सुनवाई 17 अक्टूबर तक टली

Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे
Topics mentioned in this article