ED के सामने आज पेश नहीं होंगी सत्येंद्र जैन की पत्नी, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला : सूत्र

ED ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े कथित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 म‌ई को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में ED ने सत्येंद्र की पत्नी पूनम जैन को भी 14 जुलाई के लिए तलब किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पूनम जैन पूछताछ के लिए ED दफ़्तर नहीं पहुंच रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ईडी के सामने सत्येंद्र जैन की पत्नी नहीं होंगी पेश, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला (फाइल फोटो)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन से लगातार पूछताछ कर रहा है. अब खबर मिली है कि ईडी के सामने आज उनकी पत्नी पूनम जैन पेश नहीं होंगी. सूत्रों के मुताबिक-  ED ने आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. मेडिकल ग्राउंड पर पेश होने के लिए पूनम जैन ने ED से वक्त मांगा है. 

आपको बता दें कि ED ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े कथित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 म‌ई को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में ED ने सत्येंद्र की पत्नी पूनम जैन को भी 14 जुलाई के लिए तलब किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पूनम जैन पूछताछ के लिए ED दफ़्तर नहीं पहुंच रहीं.

इससे पहले ईडी ने  इस मामले में दो और लोगों को अरेस्ट किया था. सीबीआई ने अंकुश, वैभव जैन और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. अंकुश और वैभव जैन दोनों से बार-बार पूछताछ हो रही है. जब 6 जून को छापेमारी की गई तब ईडी ने कुल 2.35 करोड़ रुपये, लगभग 133 सोने के सिक्के जब्त किए थे. शेल कंपनियों में सक्रिय भूमिका निभाई. इन पर आरोप है कि इन्होंने शेल कंपनियों में सक्रिय भूमिका निभाई. नकद ले जाना और हवाला संचालकों को देना, जिन्होंने तब जैन की पांच कंपनियों में निवेश किया था. इन कंपनियों ने दिल्ली के बाहरी इलाके में 23.8 करोड़ रुपये की 200 बीघा जमीन खरीदी थी.

Advertisement

बता दें कि ईडी ने 57 वर्षीय जैन को कथित धनशोधन मामले में 30 मई को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था.  ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद उन्हें पिछले हफ्ते शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत 20 जुलाई तक बढ़ाई गई थी.

Advertisement


ये VIDEO भी देखें- छत्तीसगढ़ में काम छिनने से मुश्किल में आईं हजारों महिलाएं, NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article