मनी लॉन्ड्रिंग केस : मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया नया केस,11 जगहों पर की छापेमारी

हाल ही में यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ 50वीं एफआईआर दर्ज की है और अफजल अंसारी (जो सांसद भी हैं) की संपत्ति कुर्क की है. कुर्की यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई और 14 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया केस दर्ज किया
  • मुख्तार अंसारी के 11 ठिकानों पर छापेमारी
  • यूपी पुलिस ने दर्ज की थी 50वीं FIR
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने नया मामला दर्ज किया है. ये केस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज किया गया है और इसमें उनके बड़े भाई अफजल अंसारी भी शामिल हैं. हाल ही में यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ 50वीं एफआईआर दर्ज की है और अफजल अंसारी (जो सांसद भी हैं) की संपत्ति कुर्क की है. कुर्की यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई और 14 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की गई. मुख्तार अंसारी के खिलाफ ये 2021 के बाद दूसरा पीएमएलए केस  है. वहीं आज मुख्तार अंसार के संबंधियों और उनके ठिकाने पर ईडी की छापेमारी भी चल रही है. कुल 11 जगहों पर ये छापेमारी चल रही है.

गौरतलब है कि संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश में उन पर हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह अंसारी के करीब छह करोड़ रुपये के 1.901 हेक्टेयर के दो भूखंडों को जब्त किया था, जिसे उन्होंने कथित तौर पर अवैध कमाई से खरीदा था.
 

ये Video भी देखें : टीचर की पिटाई से दलित बच्चे की मौत? स्कूल से देखिए सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में कैसे हुई टक्कर | Chhattisgarh News | Bilaspur
Topics mentioned in this article