मुस्लिमों पर मोहन भागवत के बयान को लेकर CPM ने साधा निशाना

मोहन भागवत ने आगे कहा, 'हम महान जाति के हैं; हमने इस देश पर शासन किया है, और फिर से शासन करेंगे. सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी सब गलत हैं. हम अलग हैं, इसलिए हम ऐसे ही रहेंगे. हम एक साथ नहीं रह सकते, मुसलमानों को इस धारणा को छोड़ देना चाहिए. यहां रहने वाले चाहे हिंदू हों या कम्युनिस्ट, सबको इस भाव को छोड़ देना चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
मोहम भागवत के बयान पर ओवैसी और सीपीएम ने जताई कड़ी आपत्ति.
मुंबई:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि भारत में मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने की गलत बयानबाजी से परहेज करना होगा. आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर और पांचजन्य को दिए एक इंटरव्यू में भागवत ने कहा, 'सीधी सी बात है हिंदुस्तान, हिंदुस्तान ही रहना चाहिए. आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं... इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन मुसलमानों को वर्चस्व की अपनी गलत बयानबाजी छोड़ देनी चाहिए.' भागवत के बयान पर सीपीएम और असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

सीपीएम नेता ने जताई आपत्ति
सीपीएम की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने भी भागवत के बयानों पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख का बयान "संविधान के खिलाफ", "आपत्तिजनक और भड़काऊ" है. राज्यसभा सांसद ने कहा, 'ऐसा लगता है कि भागवत (भारत में रहने के लिए) मापदंड तैयार और तय करेंगे. भागवत और उनके सभी हिंदुत्व ब्रिगेड को संविधान पढ़ना चाहिए. विशेष रूप से अनुच्छेद 14 और 15. हमारे देश में प्रत्येक नागरिक को धर्म के बावजूद समान अधिकार हैं." उन्होंने कहा, "क्या मोहन भागवत को यह तय करना चाहिए कि हम कैसे व्यवहार करते हैं? 

मोहन भागवत ने और क्या कहा?
मोहन भागवत ने आगे कहा, 'हम महान जाति के हैं; हमने इस देश पर शासन किया है, और फिर से शासन करेंगे. सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी सब गलत हैं. हम अलग हैं, इसलिए हम ऐसे ही रहेंगे. हम एक साथ नहीं रह सकते, मुसलमानों को इस धारणा को छोड़ देना चाहिए. यहां रहने वाले चाहे हिंदू हों या कम्युनिस्ट, सबको इस भाव को छोड़ देना चाहिए.'

Advertisement

भागवत ने कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं के बीच नई-नई आक्रामकता समाज में जागृति के कारण थी, जो एक हजार से अधिक वर्षों से युद्ध में है. उन्होंने कहा, 'आप देखें, हिंदू समाज 1000 वर्षों से अधिक समय से युद्ध कर रहा है. यह लड़ाई विदेशी आक्रमणों, विदेशी प्रभावों और विदेशी षड्यंत्रों के खिलाफ चल रही है. संघ ने इस कारण अपना समर्थन दिया है, इसलिए दूसरों ने भी दिया.'

Advertisement

आरएसएस के सांस्कृतिक संगठन होने के बावजूद राजनीतिक मुद्दों के साथ जुड़ाव पर भागवत ने कहा कि संघ ने जानबूझकर खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखा है, लेकिन हमारी राष्ट्रीय नीतियों, राष्ट्रीय हित और हिंदू हित को प्रभावित करने वाली राजनीति से हमेशा जुड़ा रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'फर्क सिर्फ इतना है कि पहले हमारे स्वयंसेवक राजनीतिक सत्ता के पदों पर नहीं थे. वर्तमान स्थिति में यह एकमात्र जोड़ है. लोग यह भूल जाते हैं कि ये स्वयंसेवक ही हैं, जो एक राजनीतिक दल के माध्यम से कुछ राजनीतिक पदों पर पहुंचे हैं. संघ समाज को संगठित करता रहता है.'

Advertisement

हिंदू समाज की आक्रामकता जायज और स्वाभाविक
हिंदू समाज में बढ़ी आक्रामकता पर भागवत ने कहा, 'हिंदू समाज विदेशी आक्रमण, प्रभाव और साजिशों के खिलाफ सदियों से लड़ रहा है. यह बाहर के नहीं, बल्कि भीतर के दुश्मन के खिलाफ है. यह युद्ध हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए हो रहा है. विदेशी आक्रांता तो नहीं रहे, पर विदेशी प्रभाव और साजिशों के चलते यह समाज जागृत हुआ है. ऐसे में लोगों का अतिउत्साही व आक्रामक होना जायज और स्वाभाविक है.'

Advertisement

राजनीति से जुड़ाव नहीं
भागवत ने दोहराया, 'संघ विशुद्ध रूप से सांस्कृतिक संस्था है. चूंकि, समाज के सभी वर्ग इससे जुड़े हैं, ऐसे में इनकी समस्याओं को हम अलग-अलग दलों की सरकार के कार्यकाल के दौरान उचित जगह पहुंचाते रहे हैं. जब प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री थे, तब भी हमने लोगों की बात उन तक पहुंचाई थी.'

भागवत ने कहा, 'कट्टर ईसाई और कट्टर मुसलमान कहते हैं कि पूरी दुनिया को ईसाई या मुसलमान बना देंगे. दूसरे धर्मों को या तो हमारी दया पर जीना पड़ेगा या मरना होगा. जबकि हम मानते हैं कि जिन्हें अच्छा बनना है, वह हमारा अनुसरण करेगा. अगर नहीं करेगा तो, वह स्वतंत्र है. मगर अब समय बदल गया है और हमें यह चिंता भी करनी होगी कि कट्टर विचार वाले हमारा कुछ न बिगाड़ सकें.'


भागवत के बयान पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया
मोहन भागवत के बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक ट्वीट थ्रेड में ओवैसी ने कहा: "मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे विश्वास का पालन करने की 'अनुमति' देने वाला मोहन कौन होता है? हम भारतीय हैं क्योंकि अल्लाह ने ऐसा किया है. उन्होंने हमारी नागरिकता पर" शर्तें "कैसे लगाईं? हम 'यहां अपनी आस्था को "समायोजित" करने या नागपुर में कथित ब्रह्मचारियों के एक समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं.

आरएसएस की विचारधारा को देश के भविष्य के लिए एक "खतरा" करार देते हुए ओवैसी ने कहा, "मोहन भागवत को हिंदुओं के प्रतिनिधि के रूप में किसने चुना? 2024 में चुनाव लड़ रहे हैं? स्वागत है".

ये भी पढ़ें:-

"उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए": RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया LGBT समुदाय का समर्थन

"देश के हर गांव में RSS की शाखा होनी चाहिए", असम में बोले मोहन भागवत

"भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू और हिंदुत्व एक सूत्र है": मोहन भागवत

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article