मोहन भागवत 3 दिन तक दिल्ली में करेंगे महामंथन, 7 साल बाद RSS प्रमुख का बड़ा अभियान

शताब्दी वर्ष के तहत देशभर में खंड, बस्ती और मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे, जहां सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत का 26 से 28 अगस्त तक कार्यक्रम
  • वर्ष 2018 के बाद सरसंघचालक ये बड़ी कवायद दिल्ली में कर रहे
  • आरएसएस का शताब्दी वर्ष 2 अक्टूबर 2025 को नागपुर में विजयादशमी पर शुरू होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के प्रगति भवन में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद करेंगे. यह आयोजन आरएसएस के शताब्दी वर्ष की शुरुआत से पहले एक बड़ी कवायद है, जिसका उद्देश्य संघ के कार्यों और उद्देश्यों को स्पष्ट करना तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना है. इस तीन दिवसीय संवाद में शिक्षाविद, समाजसेवी, वैज्ञानिक, उद्योगपति, साहित्यकार और पत्रकार शामिल होंगे. इससे पहले 2018 में भागवत ने दिल्ली के विज्ञान भवन में ऐसा ही संवाद किया था.

आरएसएस का शताब्दी वर्ष 2 अक्टूबर 2025 को नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शुरू होगा. इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में विशेष संवाद सत्र होंगे, जहां समाज के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. मार्च 2025 से अब तक 28,000 से अधिक लोगों ने 'जॉइन आरएसएस' के लिए नाम दर्ज कराया है, जो संगठन के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.

शताब्दी वर्ष के तहत देशभर में खंड, बस्ती और मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे, जहां सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी. हर शाखा पर विजयादशमी का आयोजन होगा, और नवंबर में 21 दिनों तक गृह संपर्क अभियान चलेगा. इस अभियान में स्वयंसेवक घर-घर जाकर संघ के उद्देश्यों को साहित्य के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके अलावा, सामाजिक सद्भाव बैठकों का आयोजन हर जिला स्तर पर होगा, जिसमें हिंदू समाज के सभी समुदायों को एकजुट कर कुरीतियों को दूर करने और सद्भाव बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

अक्टूबर के बाद सभी जिला केंद्रों पर प्रमुख नागरिक गोष्ठियां आयोजित होंगी. युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम भी होंगे, ताकि उन्हें सामाजिक कार्यों से जोड़ा जा सके. ये आयोजन सामाजिक एकता और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होंगे.

ये भी पढ़ें-: NDA संसदीय दल बैठकः BJP सांसदों को आज क्या मंत्र देंगे PM मोदी?

Featured Video Of The Day
Hapur: पलक झपकते ही सड़क पर आई स्कूल बिल्डिंग, बारिश से गिरी जर्जर इमारत | UP News
Topics mentioned in this article