VIDEO: 37 साल के महबूब ने रेल पटरियों पर लेटकर 3 साल की बच्ची की यूं बचाई जान, ऊपर से गुजर गई ट्रेन

इस दौरान ट्रैक के किनारे खड़े लोगों ने उसकी अविश्वसनीय बहादुरी का एक वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महबूब बच्चे को पकड़े हुए है और ऊपर से ट्रेन गुजर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क महबूब ने अपना और बच्ची का सिर नीचे कर लिया.

भोपाल:

पेशे से बढ़ई, भोपाल (Bhopal) का मोहम्मद महबूब (Mohammed Mehboob) दिनभर काम कर अपने कारखाने से शाम को लौट रहा था लेकिन उसे नहीं मालूम था कि बीच रास्ते में ही उसकी बहादुरी की परीक्षा होगी. महबूब ने फिर ऐसा इम्तिहान दिया कि सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा और तारीफ हो रही है. 

दरअसल, 5 फरवरी की शाम को, जब महबूब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी इलाके में अपने कारखाने की ओर से जा रहा था, तभी उसने और कुछ अन्य पैदल चलने वालों ने देखा कि एक मालगाड़ी आ रही है. इसके बाद सभी वहीं रुक गए ताकि मालगाड़ी पास हो जाय.

इसी बीच, 37 वर्षीय महबूब तीन साल की एक बच्ची को देखकर दंग रह गया क्योंकि रेलवे ट्रैक के किनारे पर अपने माता-पिता के साथ खड़ी बच्ची अचानक रेल पटरियों पर गिर गई. इसके बाद जो कुछ हुआ वह और भी डरावना था क्योंकि मालगाड़ी बच्ची की तरफ तेजी से आ रही थी.

मध्य प्रदेश के भिंड में सरकारी अस्पताल में 5000 की रिश्वत नहीं दे पाई मां, नवजात की मौत

इसे दखकर वहां खड़े सभी लोग हतप्रभ थे लेकिन  बहादुर मोहम्मद महबूब अपनी जान की परवाह किए बिना, रेल की पटरियों के बीच से उठने की कोशिश कर रही बच्ची की तरफ दौड़ पड़ा,  फिर उसने लड़की की ओर बढ़कर रेल पटरियों पर ही गोता लगा लिया, यह जानते हुए कि उसे बचाने के लिए उसके पास अब समय नहीं है. तभी मालगाड़ी नजदीक आ गई और महबूब ने बच्ची को पकड़कर रेल पटरियों के बीच खींच लिया.

लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क महबूब ने अपना सिर नीचे कर लिया, ताकि ट्रेन से टक्कर न हो. उसने फौरन बच्ची का भी सिर पकड़कर नीचे कर लिया.

Advertisement

इस दौरान ट्रैक के किनारे खड़े लोगों ने उसकी अविश्वसनीय बहादुरी का एक वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महबूब बच्चे को पकड़े हुए है और ऊपर से ट्रेन गुजर रही है.