तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नया नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) करने के बाद से उनकी पार्टी के सभी नेताओं के निशाने पर अब सिर्फ भाजपा है. आज केसीआर के बेटे और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं, प्रचार मंत्री हैं. प्रधानमंत्री के मन की बात तो हमें सुननी पड़ती है, लेकिन जनता की बात प्रधानमंत्री नहीं सुनते.
केटी रामा राव ने कहा कि हममें लड़ने और बर्दाश्त करने की ताकत है. हम पर जल्द ही केंद्रीय एजेंसियों के हमले होंगे, मगर हम इसके लिए तैयार हैं. हम उन्हें हरा देंगे. सीबीआई, ईडी, आईटी भाजपा की टीम की तरह काम कर रहे हैं. मोदी सरकार लगातार इनका दुरुपयोग कर रही है. इन एजेंसियों के हमले हमारे लिए नए नहीं हैं. केसीआर ने बहुत अपमान सहे हैं. टीआरएस ने जब तेलंगाना में सरकार बनाई थी तो बहुत सारे संदेह जताए जा रहे थे, लेकिन टीआरएस ने तेलंगाना को सरकार चलाने का एक नया मॉडल दिया.
केटीआर ने इस अपनी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं से गरीबों को बहुत फायदा हुआ है. भाजपा वाले गुजरात का भ्रामक मॉडल दिखाकर सत्ता में आए हैं. संसदीय स्थाई समिति और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ने कहा है कि आत्महत्याओं की संख्या में कमी आई है. तेलंगाना अब पंजाब और हरियाणा के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है. आपको बता दें कि कल ही केसीआर ने अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य बनाने के लिए उसका नाम बदला है.
यह भी पढ़ें-
...जब पाकिस्तान नेवी ने समुद्र में डूबते 6 भारतीय मछुआरों की बचाई जान, फिर भारत को सौंपा