'पांच लोग जुटे, फोन मिलाया और खबर लिख दी'- New York Times की रिपोर्ट पर सरकार का हमला

न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को एक लेख में कहा था कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े आधिकारिक आंकड़ों- 3 लाख- से तीन गुना ज्यादा हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में कई पहलुओं पर बात करके अनुमान लगाया है कि कोरोना से भारत में कम से कम 42 लाख मौतें हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कोविड-19 की मौतों पर छपी रिपोर्ट को सरकार ने किया खारिज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 की मौतों को लेकर जाने-माने अमेरिकी अखबार New York TImes में छपी खबर को भारत सरकार आधारहीन बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है. अखबार ने कहा था कि भारत में कोरोना से हो रही मौतों को बहुत कमतर करके बताया जा रहा है और बहुत सी मौतें दर्ज नहीं हो रही हैं. जिसपर नीति आयोग के सदस्य और भारत के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि 'अखार की रिपोर्ट के पीछे कोई प्रमाण नहीं है और इसे तोड़े-मरोड़े गए अनुमानों के आधार पर लिखा गया है.'

न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को एक लेख में कहा था कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े आधिकारिक आंकड़ों- 3 लाख- से तीन गुना ज्यादा हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में तीन राष्ट्रव्यापी सीरो सर्वे और एंटीबॉडी टेस्ट को आधार बनाया गया है. इस आर्टिकल में कई पहलुओं पर बात करके अनुमान लगाया है कि कोरोना से भारत में कम से कम 42 लाख मौतें हुई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'आधिकारिक आंकड़े महामारी की असली तस्वीर को बहुत ज्यादा कमतर आंक रहे हैं.'

वीके पॉल ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि संक्रमण के मामले पॉजिटिव निकल रहे कोविड टेस्ट से ज्यादा हो, लेकिन मौतों के मामले में ऐसा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि मौतों के मामले देरी से रिपोर्ट हो रहे हों, लेकिन केंद्र और राज्य का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है. अगर में तीन गुना वाला फॉर्मूला न्यूयॉर्क पर लगाऊं तो वहां 50,000 मौतें होंगी, लेकिन वो कह रहे हैं कि 16,000 है. तो ये तोड़ा-मोड़ा गया अनुमान है.'

'Myths and Facts'- वैक्सीनेशन पॉलिसी पर हमलों के बीच नीति आयोग ने जारी किया लंबा बयान, यहां डिटेल में पढ़ें

डॉक्टर पॉल ने आरोप लगाया कि ये रिपोर्ट बिना किसी रिसर्च और प्रमाण के की गई है. उन्होंने कहा, 'संक्रमितों में हमारी मृत्यु दर 0.05 फीसदी है. उन्होंने 0.03 फीसदी बताई है. क्यों? आप किस आधार पर कह रहे हैं कि उतने संक्रमितों में 0.03 मृत्यु दर है. इसका कोई आधार नहीं है. पांच लोग जुटे, फोन पर बात की और फिर यह आंकड़ा फेंक दिया सबके सामने. ये रिपोर्ट ऐसे ही लिखी गई है.'

कोविड टास्क फोर्स के चीफ ने बताया कि मौतों का आंकड़ा ट्रैक करने के लिए एक मजबूत ट्रैकिंग सिस्टम काम कर रहा है और 'एक कथित प्रतिष्ठित अखबार' को ऐसी खबर नहीं पब्लिश करनी चाहिए थी. 

Advertisement

'वैक्सीन इंपोर्ट के लिए पिछले साल से लगी हुई है सरकार'- विपक्ष के हमलों के बीच BJP ने दिया जवाब

कोविड मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 20 दिनों से लगातार नए मामलों में गिरावट आई है, वहीं 24 राज्यों में एक्टिव मामलों मे भी गिरावट आई है. मंत्रालय ने कहा कि 'हम कोविड की दूसरी लहर की पीक से नीचे आ रहे हैं, मामले घट रहे हैं और उम्मीद है कि जब कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी, तब भी गिरावट जारी रहेगी.'

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारत में कोरोना से कितने मरे, 42 लाख या 3 लाख?

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour