सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी बढ़ाई.
नई दिल्ली:
सरकार ने महंगाई के बीच लोगों को कुछ राहत दी है. उज्ज्वला योजना के तहत ली गई LPG सिलेंडरों पर सब्सिडी बढ़ाई गई है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ लाभार्थियों को कैबिनेट के फैसले के बाद अब 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी.
इस फैसले से 9.6 करोड़ परिवारों को राहत मिलेगी.
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले ये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर मिलती थी.
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद के ये जानकारी दी.
उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपये है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा.
Featured Video Of The Day
Upward Facing Dog Pose: ऊर्ध्वमुखश्वानासन करने का तरीका, फायदा और सावधानियां | Yoga | Fit India