मोदी सरकार का छठा रोजगार मेला 13 जून को, 70 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे

देश में 20 से भी अधिक राज्यों में 45 जगहों पर रोजगार मेला लगाया जाएगा, पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रोजगार मेले में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे.
नई दिल्ली:

मोदी सरकार का छठा रोजगार मेला 13 जून को आयोजित होगा. यह मेला 20 से भी अधिक राज्यों में 45 जगहों पर लगाया जाएगा. इनमें 70 हजार से भी अधिक नौकरियों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. अलग अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नीतिन गडकरी नागपुर में रहेंगे. अन्य मंत्री भी इन सभी 45 केंद्रों पर मौजूद रहेंगे

पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक केंद्र सरकार में दस लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है. अभी तक तीन लाख 62 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. 

रोजगार मेले पिछले साल अक्टूबर से आयोजित होने शुरू हुए हैं. पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया गया था. उसमें 75,000 नए चयनितों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए थे. दूसरा मेला 22 नवंबर, 2022 को आयोजित किया गया और 71,000 नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे. 

तीसरा मेला 20 जनवरी, 2023 को आयोजित किया गया था. उसमें 71,000 नियुक्ति पत्र दिए गए थे. चौथा मेला 13 अप्रैल, 2023 को आयोजित हुआ था. उसमें भी 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए थे. पांचवां मेला 16 मई को आयोजित हुआ था. उसमें 70 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए थे.

यह भी पढ़ें - 

बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं के बीच सीधे संवाद के लिए टिफिन बैठकें होंगी

पांचवां रोजगार मेला : पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Demise: Harikrishna Giri Goswami कैसे बने फिल्मी जगत के मनोज कुमार
Topics mentioned in this article