22 जुलाई को लगेगा मोदी सरकार का रोजगार मेला, 70 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी

पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ रोजगार मेला शुरू किया था. तब से अब तक रोजगार मेले के छह चरण हो चुके हैं. रोजगार मेले के तहत मोदी सरकार अब तक 4.33 लाख को नौकरी दे चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली:

मोदी सरकार का सातवां रोजगार मेला 22 जुलाई को लगेगा. इसके तहत 22 से ज्यादा राज्यों के 45 जगहों पर रोजगार मेला लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़ेंगे और 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी करेंगे.

रोजगार मेले के लिए अलग-अलग जगहों पर केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पशुपति पारस (पटना), पुरषोत्तम रूपाला (वडोदरा), मनसुख मांडविया (अहमदाबाद), भूपेंद्र यादव (फरीदाबाद), अनुराग सिंह ठाकुर (शिमला), प्रल्हाद जोशी (बेंगलुरु), डॉ. वीरेंद्र कुमार (सागर), स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल (मुंबई), नितिन गडकरी (नागपुर), हरदीप सिंह पुरी (चंडीगढ़), अश्निनी वैष्णव (जयपुर), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद) के रोजगार मेले में रहेंगे. 

इन विभागों में मिलेगी नौकरी
देशभर से चुनी गई नई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी. इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा आदि शामिल हैं. 

बता दें कि पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ रोजगार मेला शुरू किया था. तब से अब तक रोजगार मेले के छह चरण हो चुके हैं. रोजगार मेले के तहत मोदी सरकार अब तक 4.33 लाख को नौकरी दे चुकी है.

कब-कब लगा रोजगार मेला
-22 अक्‍टूबर 2022 को पहला रोजगार मेला
-22 नवंबर 2022 को दूसरा रोजगार मेला
-20 जनवरी 2023 को तीसरा रोजगार मेला
-13 अप्रैल 2023 को चौथा रोजगार मेला
-16 मई 2023 को पांचवां रोजगार मेला
-13 जून 2023 को छठां रोजगार मेला

ये भी पढ़ें:-

Rozgar Mela : 71 हजार युवाओं को PM मोदी ने बांटे सरकारी नौकरी के जॉब लेटर

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra और Teacher पर FIR को लेकर गरजे Chandrashekhar Azad | Exclusive | NDTV India
Topics mentioned in this article