मोदी सरकार सावरकर, बाल ठाकरे को भूल गई : भारत रत्न पुरस्कारों पर संजय राउत

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा करते वक्त फिर से सावरकर और ठाकरे को भुला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय राउत ने भारत रत्‍न दिए जाने को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ा. (फाइल)
मुंबई :

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह भारत रत्न पुरस्कारों की घोषणा करते समय हिंदुवादी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को ‘‘भूल'' गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह, मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

राज्यसभा सदस्य राउत ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव, चरण सिंह और मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा करते वक्त फिर से सावरकर और ठाकरे को भुला दिया.''

एक साल में तीन व्‍यक्तियों को भारत रत्‍न का नियम : राउत 

राउत ने कहा कि नियम के अनुसार एक वर्ष में तीन व्यक्तियों को भारत रत्न दिया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पांच नामों की घोषणा की है. राउत ने इसे अगामी चुनाव से जोड़ा.

Advertisement

सरकार ने इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने का ऐलान किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* अजित पवार गुट को EC ने बताया 'असली NCP', उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार को बड़ा झटका
* महाराष्ट्र : मंत्री के नवंबर में इस्तीफा देने के खुलासे पर देवेंद्र फडणवीस ने दी सफाई
* ठाणे फायरिंग मामला: अदालत ने भाजपा विधायक को 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pegasus Row पर Supreme Court: 'देश की सुरक्षा के लिए देश स्पाईवेयर इस्तेमाल करता है तो क्या गलत है?'
Topics mentioned in this article