दिल्ली सेवा बिल के पक्ष में अब कम से कम 128 वोट पक्के हो गए हैं
नई दिल्ली:
दिल्ली सेवा बिल और अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को अब बीजू जनता दल (BJD) का साथ भी मिल गया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सेवा बिल पर बीजेडी संसद में मोदी सरकार का समर्थन करेगी. बीजेडी लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में दिल्ली सेवा बिल के समर्थन में वोट डालेगी. बीजेडी ने विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने का भी फ़ैसला किया है.
बीजेडी के समर्थन के बाद दिल्ली सेवा बिल का राज्यसभा में पारित होना पक्का हो गया है. इसे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेडी के राज्य सभा में नौ सांसद हैं. दिल्ली सेवा बिल के पक्ष में अब कम से कम 128 वोट पक्के हो गए हैं.
बता दें कि वायएसआरसीपी ने पहले ही समर्थन का ऐलान कर दिया है.
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की हत्या के पीछे कौन? | Shubhankar Mishra | Bihar Election 202














