पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में फिर होगी मॉक ड्रिल, लोगों को सतर्क रहने की दी गई हिदायत

गुजरात, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में इस मॉक ड्रिल को किया जाएगा. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि मॉक ड्रिल के दौरान वो पैनिंक न हों. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान से सटे राज्यों में एक बार फिर गुरुवार को मॉक ड्रिल की जाएगी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को यह मॉक ड्रिल की जाएगी. गुजरात, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में इस मॉक ड्रिल को किया जाएगा. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि मॉक ड्रिल के दौरान वो पैनिंक न हों. 

बता दें कि अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था. यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई थी. इसके बाद दोनों देशों की सीमा पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था. 

ऐसे में पाकिस्तान की सीमा से लगते राज्यों के लोगों को अधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया था. इतना ही नहीं 8 मई से रोजाना कई जगहों पर रात में ब्लैक आउट किया जा रहा था ताकि पाकिस्तान, भारत में किसी तरह की तबाही न मचा सके. इसके बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति बना ली थी. 

हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में भारतीय सुरक्षा बल अधिक सतर्कता बरत रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और पुलिस द्वारा आतंकियों को पकड़ने का सिलसिला जारी है.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी की झील...यमुना ने तोड़ दी, Sayanachatti से देखें Ground Report
Topics mentioned in this article