2 days ago

Civil Defense Mock Drill in India LIVE: भारत ने मंगलवार की देर रात 1 बजे पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत कुल 9 आतंकी हमलों को ढेर कर दिया. इसमें 70 से 100 आतंकियों के ढेर होने की बात सामने आ रही है. इसमें मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ढेर किया गया है. इस बीच, भारत में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इसमें लोगों को युद्ध की स्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है. 7 मई, बुधवार को देश के अलग-अलग शहरों में प्रशासन ने अलग-अलग समय पर सायरन बजाकर और ब्लैकआउट करके लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ें :- कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का संदेश, अब पाकिस्तान नहीं करेगा यह काम

ये भी पढ़ें :- तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान में तबाही का मंजर, 9 आतंकवादी ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक

भारत में Civil Defense Mock Drill के लाइव Updates:

May 07, 2025 21:57 (IST)

Gujarat Black Out LIVE Updates: मॉक ड्रिल के दौरान भुज में अंधेरा

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान गुजरात के भुज में ब्लैक आउट किया गया. लोगों को युद्ध के दौरान की स्थिति की ट्रेनिंग दी गई है.

May 07, 2025 21:34 (IST)

Uttar Pradesh Mock Drill LIVE Updates: यूपी विधानसभा हुआ ब्लैक आउट

मॉक ड्रिल के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी लाइटें बंद कर दी गई. इसका वीडियो भी सामने आया है.

May 07, 2025 21:26 (IST)

Bhopal Mock Drill LIVE Updates: भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान छाया अंधेरा

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान पूरे भोपाल शहर में अंधेरा छा गया.

May 07, 2025 20:55 (IST)

Rajasthan Mock Drill LIVE Updates: बाड़मेर में छाया अंधेरा

राजस्थान के बाड़मेर में मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट हुआ. इसमें शहर में कुछ मिनटों के लिए अंधेरा छाया रहा.

May 07, 2025 20:46 (IST)

Delhi Mock Drill Black Out LIVE Updates: मॉक ड्रिल के दौरान पूरे दिल्ली में अंधेरा

पूरे भारत में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. इसमें राजधानी दिल्ली में पूरी तरह ब्लैक आउट का नजारा देखने को मिला. दिल्ली के कई इलाकों में कुछ मिनट के लिए अंधेरा छाया रहा. 

May 07, 2025 20:41 (IST)

Delhi Mock Drill LIVE Updates: मॉक ड्रिल के तहत अक्षरधाम मंदिर में भी ब्लैक आउट

दिल्ली में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान अक्षरधाम मंदिर की सारी लाइटें बंद कर दी गई. पूरे शहर में ब्लैक आउट नजर आया. इसके बाद धीरे-धीरे करके मंदिर की लाइटें जलाई गई.

Advertisement
May 07, 2025 19:59 (IST)

Punjab Mock Drill LIVE Updates: बठिंडा रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल

पंजाब के बठिंडा रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत लोगों को आग बुझाने के लिए ट्रेन किया गया है.

May 07, 2025 19:34 (IST)

Bihar Mock Drill LIVE Updates: मॉक ड्रिल के दौरान बिहार में ब्लैक आउट

बिहार में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान पटना के BISCOMAUN Bhawan में अंधेरा छाया रहा.

Advertisement
May 07, 2025 18:39 (IST)

Manipur Mock Drill LIVE Updates: मणिपूर में मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को खास ट्रेनिंग

May 07, 2025 18:23 (IST)

Madhya Pradesh Mock Drill LIVE Updates: सीएम मोहन यादव ने मॉक ड्रिल की समीक्षा की

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल और कटनी में हुए मॉक ड्रिल की समीक्षा की है.

Advertisement
May 07, 2025 18:20 (IST)

Bhilai Mock Drill LIVE Updates: भिलाई स्टील प्लांट में कर्मियों के साथ मॉक ड्रिल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. इसमें कर्मियों को आपात स्थिति का सामना करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है.

May 07, 2025 18:14 (IST)

Delhi Airport Mock Drill LIVE: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक्शन में अधिकारी

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इसमें लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement
May 07, 2025 18:10 (IST)

Uttarakhand Mock Drill LIVE Updates: देहरादून में बजने लगे सायरन, मॉक ड्रिल में लोगों को ट्रेनिंग

उत्तराखंड के देहरादून में लोगों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के जरिए युद्ध के हालात से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. इसके लिए पुलिस थाने से सायरन बजाए गए हैं.

May 07, 2025 17:42 (IST)

Gujarat Mock Drill LIVE Updates: गांधीनगर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

गुजरात के गांधीनगर में भी मॉक ड्रिल देखने को मिला. यहां सड़कों पर हर तरफ सन्नाटा पसरा नजर आया. साथ ही, अधिकारियों ने लोगों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रे्न किया.

May 07, 2025 17:32 (IST)

Tamil Nadu Mock Drill LIVE Updates: चेन्नई पोर्ट पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

तमिलनाडु के चेन्नई पोर्ट पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए NDRF की स्पेशल टीम पहुंची. यहां उन्होंने ड्रिल के पहले लोगों को ब्रीफ किया.

May 07, 2025 17:25 (IST)

Lucknow Mock Drill LIVE Updates: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया है. इसमें लोगों को युद्ध के हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है.

May 07, 2025 17:19 (IST)

Mumbai Mock Drill LIVE Updates: क्रॉस मैदान में घायल लोगों को बचाने के लिए दी गई ट्रेनिंग

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत मुंबई के क्रॉस मैदान में लोगों को यु्द्ध की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई. इसमें लोगों को घायलों को तुरंत रिकवर करने के लिए जानकारी दी गई.

May 07, 2025 17:16 (IST)

Jaipur Mock Drill LIVE Updates: जयपुर के एमआई रोड पर मॉक ड्रिल

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एमआई रोड पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया. इसमें अग्निशमन विभाग ने प्रमुखता से हिस्सा लिया और लोगों को युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी.

May 07, 2025 17:13 (IST)

Gurugram Mock Drill LIVE Updates: गुरूग्राम में शुरू हुई मॉक ड्रील

गुरूग्राम में 4 बजे मॉक ड्रील शुरू हुई है और 6 बजे खत्म होगी. गुरूग्राम में 5 जगहों पर मॉक ड्रील कि जा रही है. शहर में रात 7.50 से रात 8 बजे तक ब्लैक आउट होगा. सेक्टर -15 सालवान स्कूल, हीरो होंडा चौक, एमबीयंस मॉल, सेक्टर-4 सरकारी स्कूल, गढ़ी वाजिदपुर पावर हॉउस में मॉक ड्रिल हो रही है.

May 07, 2025 17:06 (IST)

New Delhi Mock Drill LIVE Updates: दिल्ली के NDMC में मॉक ड्रिल

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ऑफिस में मॉक ड्रिल हो रहा है. इसके तहत परिसर से सभी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

May 07, 2025 16:59 (IST)

West Bengal Mock Drill LIVE Updates: सिलीगुड़ी में स्कूली बच्चों को दी गई ट्रेनिंग

7 मई 2025 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्कूली बच्चों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग दी गई.

May 07, 2025 16:56 (IST)

Haryana Mock Drill LIVE Updates: हरियाणा में लोगों को मॉक ड्रिल से खास ट्रेनिंग

May 07, 2025 16:55 (IST)

Mock Drill LIVE Updates: दिल्ली एनसीआर में इन जगहों पर मॉक ड्रिल

दिल्ली में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगी, वहीं शाम 7 बजे ब्लैकआउट किया जाएगा. गाजियाबाद के 10 स्कूलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जाएगा.

May 07, 2025 16:52 (IST)

Civil Defense Mock Drill: मॉक ड्रिल के दौरान ध्यान देने वाली बातें

  • मॉक ड्रिल का प्रोटोकॉल सिविल डिफेंस और लोकल पुलिस के अधिकारी तय करेंगे.
  • युद्ध के हालात के हिसाब से सिविल डिफेंस और स्थानीय पुलिस सायरन का प्रोटोकॉल तय करेंगे.
  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए सिविल डिफेंस और जिला पुलिस के अधिकारी आम लोगों को युद्ध से संभावित खतरे के प्रति आगाह करेंगे.
  • पूरे शहर में एक साथ मॉक ड्रिल नहीं होगा. 
  • मॉक ड्रिल के दौरान फोन और इंटरनेट की सेवाएं बंद नहीं होगी.
  • ब्लैकआउट की मोडालिटीज क्या होगी ब्लैकआउट कितने लंबे समय तक रहेगा यह सिविल डिफेंस और जिला प्रशासन के अधिकारी तय करेंगे.
  • बड़े शहरों में घरों में बंकर नहीं होते. अगर पास में कहीं बेसमेंट हो तो वहां जाना सुरक्षित होगा.

May 07, 2025 16:47 (IST)

Mock Drill LIVE Update: देश में 244 जिलों में महा मॉक ड्रिल

ऑपरेशन सिंदूर से पहले भारत में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी थी. 7 मई को पूरे देश के 244 जिलों में एक साथ महा मॉक ड्रिल किया जा रहा है.