मुंबई पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई अपराध शाखा की यूनिट 6 ने शुक्रवार को उपनगरीय क्षेत्र मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर में छापेमारी की और 40 आईफोन सहित लगभग 480 मोबाइल फोन जब्त किए.
पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी के मोबाइल फोन सस्ते दामों पर खरीदकर पहले उसका IMEI नंबर बदलते थे और फिर उसे दूसरे राज्यों के ग्रामीण इलाको में बेचते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन के अलावा एक लैपटॉप, 9.5 किलोग्राम गांजा, विदेशी शराब की 174 बोतलें और दो तलवारें भी बरामद की हैं.
अधिकारी ने बताया कि जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 75 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है.