"भीड़ उनपर जानवर की तरह टूट पड़ी", बोले मणिपुर वीडियो मामले की पीड़िता के पति

पीड़ित महिला के पति ने कहा कि उनकी पत्नी को भीड़ अपने साथ अलग से लेकर गई. उन्हें जबरदस्ती कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मणिपुर से आए वीडियो को लेकर पीड़िता के पति ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली:

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला संसद तक पहुंच गया है. संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को भी इस मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. अब इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के पति ने एक बयान दिया है. INDIA TV से बातचीत में पीड़िता के पति ने कहा कि भीड़ मेरी पत्नी पर जानवरों की तरह टूट पड़ी थी. उन्होंने कहा कि जिस दिन ये हुआ वो मेरे लिए सबसे दर्दनाक दिन था. 

पीड़ित महिला के पति ने कहा कि उनकी पत्नी को भीड़ अपने साथ अलग से लेकर गई. उन्हें जबरदस्ती कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया गया. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मणिपुर पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

गौरतलब है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद देश भर में आक्रोश के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार शाम को कहा था कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के भयावह मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, राज्य पुलिस ने भी बताया था कि दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे कुल गिरफ्तारियों की संख्या चार हो गई है. राज्य पुलिस ने कहा कि कथित अपराधियों में से एक को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. 32 वर्षीय व्यक्ति की पहचान हुइरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई है, जिसे महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया. वीडियो में हरे रंग की टी-शर्ट पहने व्यक्ति एक महिला को घसीटते हुए नजर आ रहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा था कि वीडियो देखने के बाद, हमने जघन्य अपराध की निंदा करने का निर्णय लिया और हम इसे मानवता के खिलाफ अपराध कहते हैं...आगे की जांच चल रही है और जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और देश के कानून के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा." एन बीरेन सिंह ने घोषणा की है कि राज्य अपराधियों के लिए मृत्युदंड की मांग करेगा. 

Advertisement
Topics mentioned in this article