समुंदर में डुबो डुबो कर मारेंगे... मराठी भाषा विवाद को लेकर संदीप देशपांडे ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना

राज ठाकरे ने दुबे पर पलटवार करते हुए एक कार्यक्रम में हिंदी में कहा था, ‘‘आप मुंबई आइए. मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे.’’ इससे पहले महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर दुबे ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘तुमको पटक पटक के मारेंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने उन्हें हिंदी सिखा दी है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में 'मराठी बनाम हिंदी' विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता संदीप देशपांडे ने अपनी तस्वीर X पर पोस्ट की है. जिसमें वह एक टी शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं. हालांकि टी शर्ट पर लिखे वाक्य भाजपा संसद निशिकांत दुबे पर निशाना है. टी शर्ट पर लिखा है "समुद्रात दुबे दुबे कर मारेंगे". यानी कि "समुंदर में डुबो डुबो कर मारेंगे".  निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को धमकी दी थी और कहा था कि अगर वे महाराष्ट्र के बाहर आते हैं या उत्तर के राज्यों में आए तो उन्हें पटक पटक कर मारेंगे. जिसके बाद राज ठाकरे ने अपनी सभा में निशिकांत को जवाब दिया था और कहा था 'दुबे दुबे को मारेंगे'.

‘‘तुमको पटक पटक के मारेंगे''

निशिकांत दुबे ने शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने उन्हें हिंदी सिखा दी है. दरअसल, ठाकरे ने दुबे पर पलटवार करते हुए एक कार्यक्रम में हिंदी में कहा, ‘‘आप मुंबई आइए. मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे.'' इससे पहले महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर दुबे ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘तुमको पटक पटक के मारेंगे.'' ठाकरे के ताजा बयान के बाद दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”

राज ठाकरे ने स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा शुरू करने के भाजपा नीत सरकार के फैसले के विरोध में अपने चचेरे भाई और शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिला था और रैली करने की घोषणा की थी. हालांकि, इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Raghopur में Tejashwi Yadav 3500 वोटों से आगे | Syed Suhail