कुंडा क्षेत्र से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता कुमार उदय प्रताप सिंह बुधवार को शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के अवसर पर निर्मित गेट को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. तहसील कुण्डा के उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी ने बताया कि मोहर्रम के त्यौहार के अवसर पर शेखपुर आशिक गांव में मस्जिद के निकट एक गेट बनाया जाता है जो दसवीं मोहर्रम को हटा दिया जाता है. क्षेत्रीय विधायक राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए गेट को हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि रघुराज प्रताप सिंह से बातचीत की जा रही है. यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी की भावनाएं न आहत हों. प्रशासन बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है. धरने पर बैठे कुंवर उदय प्रताप सिंह का कहना है, ‘‘बनाए गए गेट के नीचे से गुजरने से हिन्दुओं की भावनाएं आहत होंगी इसलिए उनकी मांग है कि गेट को हटाया जाय. जब तक गेट हटाया नहीं जाता वह धरने से नहीं उठेंगे.''
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि हर साल मोहर्रम के अवसर पर उदय प्रताप सिंह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर बाधा डालने का प्रयास करते हैं. गेट मस्जिद के निकट बनाया गया है, जो दसवीं मोहर्रम के बाद हटा दिया जाता है.