मिजोरम में तूफान रेमल से भारी तबाही, पत्थर की खदान ढही, अब तक 10 शव बरामद

चक्रवात ‘रेमल’ के कारण तटीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पश्चिम बंगाल और पड़ोसी बांग्लादेश दोनों जगहों पर महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना को क्षति की सूचना मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चक्रवात ‘रेमल’ ने मचाई तबाही, कई लोगों की हुई मौत
आइजोल:

मिजोरम के आइजोल जिले में पत्थर की एक खदान ढह जाने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, इलाके में आज सुबह लगातार बारिश के बीच यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई शवों बरामद किए गए जबकि कई अन्य लोग मलबे में फंसे हुए हैं. भारी बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है.

कई स्थानों पर हुए भूस्खलन

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण राज्य में कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है. उन्होंने बताया कि हुनथर में राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर भूस्खलन के कारण आइजोल देश के बाकी हिस्सों से अलग हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा कई अंतर-राज्य राजमार्ग भी भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं.

  • ओमान ने इस चक्रवात का नाम 'रेमल' (अरबी में रेत) नाम दिया है
  • इस साल के मानसूनी से पहले बंगाल की खाड़ी में बनाने वाला पहला चक्रवातीय तूफान
  • बंगाल में 29 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त

सभी स्कूलों को किया गया बंद

बारिश के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को छोड़कर सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. मौसम कार्यालय ने अगले कुछ दिनों में असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.

Advertisement

त्रिपुरा में भारी बारिश, कई उड़ानें रद्द

त्रिपुरा में सोमवार को चक्रवाती तूफान ‘रेमल' की वजह से मूसलाधार बारिश हुई और खराब मौसम की वजह से अगरतला हवाई अड्डे से संचालित 11 उड़ानों का रद्द कर दिया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने त्रिपुरा के दो जिलों सिपाहीजला और गुमती में ‘रेड अलर्ट' जारी किया है. पूर्वोत्तर राज्य के शेष छह जिलों में भी ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.

Advertisement

कोलकाता में चक्रवात के कारण अब तक छह लोग जान गंवा चुके हैं. कोलकाता में एक, दक्षिण 24 परगना जिले में दो महिलाएं, उत्तर 24 परगना जिले में एक और पूर्व मेदिनीपुर में पिता-पुत्र की मौत हो चुकी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढें- तूफान रेमल के असर से पूर्वोत्तर में भारी बारिश, पेड़ उखड़ें; हवाई और ट्रेन यातायात भी प्रभावित

Video : NDRF की टीम ने Sundarban में फंसे लोगों को निकाला बाहर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Middle East-Europe Rail Corridor, 2047 के विकसित भारत का रास्ता? | NDTV India