पूर्वोत्‍तर के एक राज्‍य में कम नहीं हो रहे कोरोना केस, बीते 24 घंटों में 1502 नए मामले

मिजोरम के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्‍य में कोविड-19 के 1502 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही यहां कोविड के कुल केसों की संख्‍या  72,883 पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मिजोरम में इस समय लगभग हर रोज कोरोना के करीब 1000 केस दर्ज हो रहे हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
आइजोल:

पूर्वोत्‍तर के राज्‍य मिजोरम में कोरोना के केसों में कोई कमी नहीं आ रही है. मिजोरम के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्‍य में कोविड-19 के 1502 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही यहां कोविड के कुल केसों की संख्‍या  72,883 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में जो 1502 नए केस आए हैं उनमें से 335 की पुष्टि RT-PCR टेस्‍ट से हुई जबकि 1087 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट से पता चले हैं. 59 केसों की पुष्टि  ट्रुनेट टेस्‍ट से और 21 की पुष्टि Fluorescent Immunoassay (FIA) से हुई है. राज्‍य में सितंबर माह में पांच से अधिक दिन कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं. मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान 9,799 नमूनों की कोविड-19 जांच से नए मरीजों का पता चलाया गया जिससे संक्रमण की दर बढ़कर 10.77 प्रतिशत हो गई.

मिजोरम में इस समय कोविड-19 के 13,369  एक्टिव केस  हैं जबकि 59,273 लोग कोविड संक्रमण से अब तक उबर चुके हैं. मिजोरम में कोरोना के कारण अब तक 241 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.  एक्टिव केसों के लिहाज से बात करें तो राजधानी आइजोल में ऐसे केसों की संख्‍या 8,497 है, इसके बाद कोलासिब (828) और लुंगेई (805)का स्‍थान आता है. 

वैसे, मिजोरम में भले ही केस बढ़ रहे हैं लेकिन देश में कोविड के केसों की संख्‍या में कमी आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी कमी आई है .देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,404  नए केस सामने आए. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,62,207 है. रिकवरी रेट 97.58% पर है.  पिछले 24 घंटे में 37,127 लोग कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,24,84,159 हो गई है. वीकली पोजिविटी रेट 2.07% है जो कि पिछले 81 दिनों से 3% से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.78% पर है जो कि पिछले 15 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में   78,66,950 वैक्सीनेशन हुआ. वहीं अब तक कुल  75,22,38,324 टीकाकरण हो चुका है.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी कमी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* Video: प्रेम संबंध और घर से भागने पर युवती के परिजनों ने हथौड़े से की युवक की पिटाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaat के बाद 2025 में इन सितारों में होगा महायुद्ध, Sunny Deol और Randeep Hooda को दे पाएंगे टक्कर?
Topics mentioned in this article