असम पुलिस ने विवादित सीमा क्षेत्र में बना ली हैं झोपड़ियां : मिजोरम पुलिस

असम पुलिसकर्मियों ने विवादित झोफई इलाके में दो झोपड़ियों का निर्माण किया है. यह आरोप मिजोरम पुलिस ने लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
असम पुलिसकर्मियों पर विवादित झोफई इलाके में दो झोपड़ियों के निर्माण का आरोप (फाइल फोटो)
आइजोल:

मिजोरम पुलिस ने आरोप लगाया है कि असम पुलिसकर्मियों ने विवादित झोफई इलाके में दो झोपड़ियों का निर्माण किया है. दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दे का सौहार्द्रपूर्ण समाधान तलाशने के लिए हो रही बातचीत के बीच यह आरोप लगाया गया है. कोलासिब के पुलिस अधीक्षक वनलालफाका रालते ने बताया कि असम पुलिस ने दो अक्टूबर को झोफई इलाके में दो झोंपड़ियां बनाईं हैं. जिस स्थान पर ये झोपड़ियां बनाईं गईं हैं, वह मिजोरम के पहले मुख्यमंत्री सी छुंगा के धान के खेत के बिल्कुल सामने हैं। यहीं पर वर्ष 2018 में झड़प हुई थी। बहरहाल, असम पुलिस ने खुद सोमवार को झोंपड़ियां हटा लीं. असम में प्राधिकारियों से इस पर टिप्पणी नहीं मिल सकी है.

ये भी पढ़ें-  गुजरात के वड़ोदरा में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 40 गिरफ्तार : पुलिस

इलाके में झोंपड़ियों के निर्माण से पैदा हुआ तनाव उन्हें हटाने के बाद खत्म हो गया. यह इलाका असम के हैलाकांडी जिले से सटा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को दावा किया कि मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा और गृहमंत्री लालचमलियाना ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा से बात की थी. जिसके बाद असम पुलिस ने दोनों झोपड़ियां हटा लीं. रालते ने बताया कि असम के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह इलाके का सर्वेक्षण किया था. बता दें कि मिजोरम की असम के साथ 164.6 किलोमीटर लंबी सीमा है.

रालते ने यह भी बताया कि कोलासिब के उपायुक्त और उन्होंने हैलाकांडी में अपने समकक्षों से फोन पर बात की थी और उन्हें बताया था कि यह इलाका विवादित क्षेत्र है, जहां दोनों राज्य की सरकारों ने यथास्थिति बनाए रखने पर सहमति जताई थी. उन्होंने बताया कि असम के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि यह इलाका विवादित है. मार्च 2018 में इसी इलाके में झड़प हुई थी, जब मिजोरम पुलिस के पदाधिकारियों ने वहां लकड़ी का एक मकान बनाने की कोशिश की थी. झड़प में 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके बाद इस साल सितंबर में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीमा मुद्दे को लेकर मुलाकात की थी और मंत्री स्तरीय वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई थी. अगले दौर की मंत्री स्तरीय वार्ता इसी महीने गुवाहाटी में होनी है.

Advertisement

VIDEO: भारतीय एयरफोर्स में शामिल हुआ देश का पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images