मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची उस दिन जारी की गई, जब राहुल गांधी मिजोरम के दौरे पर थे. (प्रतीकात्‍मक)
आइजोल/नई दिल्ली :

कांग्रेस (Congress) ने मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Elections) के लिए सोमवार को सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. इनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ललसावता का नाम भी शामिल है. पार्टी की ओर से पहले 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई और फिर देर शाम शेष बची एक सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. उम्मीदवारों की सूची उस दिन जारी की गई, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मिजोरम के दौरे पर थे. 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है. 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख ललरेमरुता रेंथलेई ने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में औपचारिक रूप घोषित की जाएगी. उम्मीदवारों की इस सूची में चार मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

कांग्रेस ने देर शाम लूंगलेई दखिण सीट से मरियम एल हरंगचल को प्रत्याशी घोषित किया. 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि भाजपा जल्द अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. 

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट और मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट पहले ही सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं. 

Advertisement

मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी. 

पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थीं तो जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* PM मोदी पर टिप्पणी का मामला : पवन खेड़ा की FIR रद्द करने की मांग, SC ने यूपी पुलिस से जवाब मांगा
* "जिन्ना नहीं, हिंदू महासभा की वजह से बंटे थे भारत-पाकिस्तान": SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
* देश के कई हिस्सों में बीजेपी की राजनीतिक ताकत कम हो रही : शरद पवार

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Azamgarh Tazia Clash | Himachal Monsoon Fury | Lucknow Milk Jihad