हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे स्वतंत्र भारत के पहले वोटर श्याम शरण नेगी जी के देहांत की खबर मिली. 2 नवंबर को भी नेगी जी ने बैलेट पेपर से मतदान किया. मैं बहुत भावुक मन से श्याम सरण नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं. 12 नवंबर को पड़ने वाले वोट आने वाले 25 साल का भविष्य तय करेंगे. अगले 25 साल का कालखंड बहुत जरूरी है. भाजपा यानी स्थिरता. भाजपा यानी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी की बहुत धमक है. आजादी के बाद कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक शासन किया है. कांग्रेस की नीति लटकाओ-भटकाओ रही है. कांग्रेस सोचती है कि छोटे राज्य की हैसियत क्या है. इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को प्राथमिकता नहीं दिया. हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया. आपने भाजपा सरकार बनाई तो विकास हुआ. हिमाचल को मैं भी अपना घर मानता हूं. उन दिनों को याद रखिए कि दिल्ली में हिमाचल में बीजेपी सरकार थी विकास कार्य हुए पर जैसे ही बीजेपी सरकार गई, कांग्रेस ने विकास कार्य रोक दिया.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में हर बार दवा बदलने की गलती होती रहती है. यही वजह कि आपकी तकलीफों की जिम्मेदारी नहीं ली गई. पांच-पांच साल ने आपका बहुत नुकसान किया. आप जवाबदेही चाहते हैं तो सरकार को दोबारा मौका देना होगा.आप हमें दोबारा मौका देंगे न? मैं पांच साल से आपके लिए काम कर रहा हूं. मुझे आगे भी काम करने का मौका देंगे न? आपने किसी और की सरकार बना दी तो फिर विकास कार्यों में रुकावटें आएंगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठे वादे करना, झूंठी गारंटी देना ये कांग्रेस का स्वभाव है. 2012 में कांग्रेस ने जो वादा किया घोषणापत्र में उन्होंने यहां पांच साल में एक भी पूरा नहीं किया. भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है. भाजपा ने 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे पूरा किया. राममंदिर बनाने का संकल्प लिया, उसे पूरा किया. यहां हर घर में फौजी है. आप वन रैंक वन पेंशन देखिए.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस 40 साल तक आपसे झूठ बोलती रही. कांग्रेस की आंख में धूल झोंकने की आदत है. 2014 में वोट मांगने आया था हिमाचल में. मैंने वादा पांच साल के अंदर पूरा किया. कांग्रेस देश की रक्षा और विकास की विरोधी रही है. दिल्ली से मैं योजना भेजता था, पर यहां 2014 से 2016 तक कांग्रेस की सरकार अड़ंगा लगाती रही. 2014 से 2017 पूरे हिमाचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ 15 घर बने पर जैसे ही हिमाचल में डबल इंजन की सरकार बनी घर बनने लगे. कोरोना के बाद से हिमाचल के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है. हिमाचल की माताएं जानती हैं कि दिल्ली में उनका बेटा बैठा है, उनका चूल्हा नहीं बुझने देगा.
यह भी पढ़ें-
Twitter ने एक झटके में हटाए 50% स्टाफ, US कानून में कहीं फंस तो नहीं जाएंगे Elon Musk? क्या बोले ट्विटर चीफ
BJP गुजरात में अपने MLA या MP के रिश्तेदारों को नहीं देगी टिकट, अमित शाह तीन दिनों से कर रहे हैं बैठक
पिता खो चुकीं 500 लड़कियों को आशीर्वाद देंगे PM मोदी, गुजरात चुनावों के बीच शादी में होंगे शरीक