100 करोड़ वैक्सीन : भारत में 50 दिन में ही लगे 44 करोड़ कोरोना टीके, जानें 10 बड़े कदम

100 Crore Vaccine : भारत ने 276 दिनों में 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination Drive) का लक्ष्य हासिल किया है. रोजाना का औसत देखा जाए तो यह 36.23 लाख वैक्सीन  डोज के करीब रहा. लेकिन पिछले करीब 50  दिनों में ही 44  करोड़ खुराक दी गईं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने वाला भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरा देश (फाइल)

नई दिल्ली:

भारत 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन (100 crore Vaccination)  डोज देने की उपलब्धि हासिल करने के करीब है. देश को यह मील का पत्थर छूने में भले ही नौ माह लगे हों, लेकिन ये पिछले 2-3 महीनों में कोरोना वैक्सीनेशन (100 crore Vaccine) की तेज रफ्तार का कमाल ही है कि भारत इतनी जल्दी इस मुकाम को हासिल कर पाया. भारत चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक देने वाले देश का तमगा पहले ही हासिल कर चुका है. इस उपलब्धि में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) स्वयं आरएमएल (RML) हॉस्पिटल पहुंचे. 

भारत ने 276 दिनों में 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination Drive) का लक्ष्य हासिल किया है. रोजाना का औसत देखा जाए तो यह 36.23 लाख वैक्सीन  डोज के करीब रहा. लेकिन पिछले करीब 50  दिनों में ही 44  करोड़ खुराक दी गईं हैं. यह हर दिन एक करोड़ वैक्सीन डोज देने की सरकार के लक्ष्य के काफी करीब भी है. हालांकि शनिवार औऱ रविवार को अवकाश होने के कारण लक्ष्य अभी थोड़ा दूर नजर आ रहा है.

अगस्त से कोरोना वैक्सीन की खुराक की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत को 50 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य छूने में करीब 202 दिन लगे, लेकिन बाकी 50 करोड़ वैक्सीन उसने महज 76 दिन में लगा दीं, यानी आधे से भी कम वक्त में. भारत ने 6 अगस्त को 50 करोड़ वैक्सीनेशन की दहलीज को छुआ था.

Advertisement
Advertisement

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड टीकाकरण
भारत ने 5 दिन एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के दायरे को पार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के जन्मदिन 17 सितंबर को तो यह आंकड़ा 2.5 करोड़ से ज्यादा रहा. सितंबर माह में भारत में रिकॉर्ड 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine Record) दी गईं,महात्मा गांधी की जयंती पर भारत ने 2 अक्टूबर को 90 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा छुआ था.  

Advertisement

87.7 फीसदी को लगी कोविशील्ड
भारत में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. तब कोविशील्ड औऱ कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के तहत मंजूरी दी गई थी. CoWIN ऐप के मुताबिक, 100 करोड़ में से 87.7 फीसदी हिस्सेदारी कोविशील्ड (Covishield) की रही है, जबकि 11.4 फीसदी कोवैक्सीन (Covaxin) की. जबकि स्पूतनिक वैक्सीन लेने वालों की संख्या 0.5 फीसदी के करीब रही है.  

Advertisement

कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ  
01-10 करोड़- 85दिन
10-20 करोड़- 45दिन
20-30 करोड़- 29 दिन
30-40 करोड़- 24 दिन
40-50 करोड़- 20 दिन
50-60 करोड़- 19 दिन
60-70 करोड़- 13 दिन
70-80 करोड़ - 11 दिन
80-90 करोड़- 12 दिन 
90-100 करोड़-19 दिन