शिलांग में लापता इंदौर के कपल के मामले में आया नया मोड़, CCTV फुटेज से क्या सुलझेगी मर्डर मिस्ट्री

यह फुटेज उस समय का है जब कपल शिलांग पहुंचा और अपनी यात्रा शुरू कर रहा था. पुलिस इस फुटेज के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके बाद कपल कहां गया और उनके साथ क्या हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून के लिए मेघालय गए नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में नया मोड़ आया है. 11 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने 20 मई को शिलांग में अपने हनीमून की शुरुआत की थी. लेकिन 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) के नोंग्रियाट गांव में 'लिविंग रूट ब्रिज' देखने के बाद दोनों लापता हो गए. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. शिलांग पुलिस को मिली आखिरी CCTV फुटेज, जिसमें राजा और सोनम 21 मई को एक होटल में नजर आए थे.

क्या CCTV फुटेज से होंगे खुलासे?

यह फुटेज उस समय का है जब कपल शिलांग पहुंचा और अपनी यात्रा शुरू कर रहा था. पुलिस इस फुटेज के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके बाद कपल कहां गया और उनके साथ क्या हुआ. 2 जून को मेघालय पुलिस को सोहरा के वेइसावडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव मिला, जिसकी पहचान उनके भाई विपिन ने दाहिने हाथ पर बने 'राजा' टैटू से की. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो यह स्पष्ट करेगी कि राजा की हत्या खाई में फेंके जाने से पहले हुई या बाद में. शव के पास से एक सफेद शर्ट, राजा का मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, दवा की स्ट्रिप और एक मोबाइल स्क्रीन का हिस्सा भी बरामद हुआ, जिसने मामले को और रहस्यमय बना दिया है.

सर्च ऑपरेशन में हो रही है परेशानी

सोनम की तलाश अभी भी जारी है, लेकिन बारिश और आंधी ने सर्च ऑपरेशन को मुश्किल बना दिया. पुलिस ने हत्या और साक्ष्य नष्ट करने का मामला दर्ज किया है. मेघालय पुलिस ने एक माचेट (बड़ा चाकू) भी बरामद किया है, जिसे हत्या के हथियार के रूप में इस्तेमाल होने का शक है. राजा की गोल्ड चेन और अंगूठी गायब हैं, जिससे लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही है. परिवार ने CBI जांच की मांग की है, उनका कहना है कि शुरुआती तलाश में लापरवाही बरती गई.
राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद शिलांग पहुंचकर पुलिस के साथ तलाश में जुटे हैं.

Advertisement

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मामले पर नजर रखे हुए हैं. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी शिलांग में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को मिली बेल, हाई कोर्ट ने पुलिस से सुरक्षा देने को भी कहा

Featured Video Of The Day
Delhi के Pitampura में Tubata Restaurant Viral Video पर क्या बोले होटल के ओनर | Delhi News | NDTV
Topics mentioned in this article