''भ्रामक'' : ट्रेन के AC कोच में भारी भीड़ का वीडियो X पर शेयर किए जाने के बाद रेलवे ने कहा

वीडियो मूल रूप से ट्रेन में एक यात्री द्वारा शेयर किया गया था और जिसमें लोग शौचालय के रास्ते को रोके हुए और प्रवेश और निकास द्वार पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काशी एक्सप्रेस में भारी भीड़ का वीडियो एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया था.
नई दिल्ली:

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर एक यूजर और रेल मंत्रालय ने भीड़ भरे सेकेंड एसी स्लीपर कोच के एक वायरल वीडियो को लेकर एक-दूसरे पर कटाक्ष किए. एसी स्लीपर कोच में कई लोगों को कथित तौर पर बिना टिकट यात्रा करते हुए देखा गया था.

यूजर कपिल ने आरोप लगाया कि भीड़ भारतीय ट्रेनों के "सबसे प्रीमियम कोचों में से एक" तक पहुंच गई थी. उन्होंने शुक्रवार को मुंबई और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलने वाली भीड़भाड़ वाली काशी एक्सप्रेस के 14 अप्रैल के वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए कहा, "केवल फर्स्ट एसी को नष्ट किया जाना बाकी है."

यह वीडियो मूल रूप से ट्रेन में एक यात्री द्वारा शेयर किया गया था और इसमें लोगों को शौचालय के रास्ते को रोकते हुए और प्रवेश और निकास द्वार पर खड़े हुए दिखाया गया था.

उन्होंने दावा किया था कि, "दरवाजे खुले होने के कारण ट्रेन का एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था." उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए उनसे जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

हालांकि रेल मंत्रालय ने शनिवार को कपिल के ट्वीट का जवाब दिया और "कोच का वर्तमान वीडियो" साझा किया, जिसमें कोई भीड़भाड़ नहीं दिखाई दे रही थी.

Advertisement

मंत्रालय ने कहा, "कृपया भ्रामक वीडियो साझा करके भारतीय रेलवे की छवि खराब न करें."

इस पर जवाब में यूजर ने बताया कि मंत्रालय ने आज का वीडियो "कुछ भ्रामक बताने" के लिए शेयर किया है जो 14 अप्रैल को हुआ था. उन्होंने लिखा, "आपकी धमकी भारतीयों को भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली खराब सेवा को उजागर करने से नहीं रोक पाएगी."

Advertisement

रेलवे गर्मियों के सीजन में रिकॉर्ड विशेष ट्रेनें चलाएगा

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह पिछले साल की तुलना में इस गर्मी में 43 प्रतिशत अधिक ट्रेनें संचालित करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक यात्री अपने गंतव्यों तक यात्रा कर सकें.

एक प्रेस बयान में रेल मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में अनुमानित वृद्धि को लेकर प्रबंध करने के लिए वह इस सीज़न के दौरान रिकॉर्ड-तोड़ 9,111 ट्रेनें संचालित कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article