मिसफायर या आत्महत्या? कर्नाटक के CISF कर्मी की अपनी ही बंदूक से चली गोली से हुई मौत

कर्नाटक के रहने एक सीआईएसएफ कर्मी की अपनी ही बंदूक फटने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

चेन्नई: पुलिस ने रविवार को बताया कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक के रहने वाले 37 वर्षीय सीआईएसएफ कर्मी की बंदूक फटने से मौत हो गई. हालांकि, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि क्या मृतक रवि किरण ने खुद को गोली मारी या जब वह शनिवार को कर्नाटक के लिए बस में यात्रा कर रहे थे तो दुर्घटनावश हथियार से गोली चल गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''रवि किरण कर्नाटक के रहने वाले हैं और कलपक्कम से अपने गृहनगर बेंगलुरु जा रहे थे, उसी समय यह घटना घटी."

अधिकारी ने कहा, "हथियार की स्थिति पर हमें जो रिपोर्ट मिलेगी उसके बाद ही हम मौत के कारण का पता लगा पाएंगे."

ये भी पढ़ें:-
स्लोवाक के प्रधानमंत्री को किसने मारी गोली? रूस-यूक्रेन विवाद को लेकर थे सुर्खियों में; डिप्टी पीएम ने कहा-फिको खतरे से बाहर

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Umar ने 'जूते वाले बम' से खुद को कैसे उड़ाया, समझिए
Topics mentioned in this article