चेन्नई: पुलिस ने रविवार को बताया कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक के रहने वाले 37 वर्षीय सीआईएसएफ कर्मी की बंदूक फटने से मौत हो गई. हालांकि, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि क्या मृतक रवि किरण ने खुद को गोली मारी या जब वह शनिवार को कर्नाटक के लिए बस में यात्रा कर रहे थे तो दुर्घटनावश हथियार से गोली चल गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''रवि किरण कर्नाटक के रहने वाले हैं और कलपक्कम से अपने गृहनगर बेंगलुरु जा रहे थे, उसी समय यह घटना घटी."
अधिकारी ने कहा, "हथियार की स्थिति पर हमें जो रिपोर्ट मिलेगी उसके बाद ही हम मौत के कारण का पता लगा पाएंगे."
Featured Video Of The Day
विदेश यात्रा करने वालों के डेटा पर रहेगी Customs की नज़र..संदिग्ध पैटर्न पर Active होंगी Agencies