UP के मेरठ में बदमाशों ने सुरंग खोदकर ज्वेलरी शोरूम से सोने-चांदी के गहने चुरा लिए

सोमवार की रात बदमाश नाले के अंदर से 10 फीट की सुरंग खोदकर शोरूम में घुस गए. बदमाश लाखों रुपये का माल लेकर चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेरठ में सोमवार देर रात दस फीट की सुरंग खोदकर बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम में चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नई दिल्ली:

मेरठ में सोमवार देर रात दस फीट की सुरंग खोदकर बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम में चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने लाखाें की कीमत के सोने-चांदी के गहने पार कर दिए. दो माह में ज्वेलरी शोरूम में चौथी वारदात होने पर व्यापारी उग्र हो गए. उन्होंने सीओ और इंस्पेक्टर के सामने "पुलिस गो बैक" के नारे लगाने शुरू कर दिए. ज्वेलरी शॉप में चोरी का पता चलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हो गए.

नौचंदी के गांधीनगर निवासी पीयूष गर्ग की नंदन सिनेमा के सामने न्यू अंबिका ज्वेलर्स नाम से शोरूम है. शोरूम के नीचे से नाला निकल रहा है. सोमवार की रात बदमाश नाले के अंदर से 10 फीट की सुरंग खोदकर शोरूम में घुस गए. बदमाश लाखों रुपये का माल लेकर चले गए.

मंगलवार सुबह जब पीयूष शोरूम खोलने पहुंचे तो सुरंग देखकर उनके होश उड़ गए. ज्वेलरी शोरूम में चोरी की सूचना मिलते ही मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी विजय आनंद अग्रवाल व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे. व्यापारियों के हंगामे के बाद सीओ कैंट पूनम सिरोही और इंस्पेक्टर नौचंदी उपेंद्र सिंह पहुंचे.

व्यापारियों का कहना था कि पुलिस के बड़े अधिकारी के आने पर ही वे शोरूम को खोलेंगे. कितने का माल चोरी हुआ है, अभी इसका आंकलन नहीं किया गया है. व्यापारियों कहना है कि बदमाशों ने शहर के ज्वेलरी शोरूम को सॉफ्ट टारगेट समझ लिया है.
यह भी पढ़ें-
काशी में 400 सालों से जलती चिताओं के बीच क्यों नृत्य करती हैं नगर वधुएं? जानें वजह
SCO देशों के सुरक्षा सलाहकार आज दिल्ली में बैठक करेंगे, पाकिस्तान भी कर सकता है शिरकत
 

Featured Video Of The Day
Arbaeen Walk पर Karbala पहुंचे Shiya, Sunni ईसाई धर्म के लोग, Imam Hussain पर क्या बोले..?
Topics mentioned in this article