पीड़िता ने सोमवार को मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
पालघर:
महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में 24 वर्षीय आदिवासी युवक को गिरफ्तार किया है. वाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात नेहलपाड़ा में रविवार शाम को हुई, जब 16 वर्षीय लड़की शौच करने घर से बाहर गई थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे जबरदस्ती पास के एक खेत में ले गया और वहां उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पीड़िता ने सोमवार को मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 (बलात्कार) तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.
Featured Video Of The Day
Avdhesh Prasad Viral Video: CM Yogi ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर साधा निशाना, कही ये बात