दिल्ली में हत्या व डकैती के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार, चाकुओं से  गोदकर युवती की हत्या

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के बाहरी उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने हत्या की एक अनसुलझी गुत्थी को सुलझाते हुए लूट और हत्या के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. यह मामला 7 फरवरी का है जब शाहबाद डेयरी इलाके में DDA PARK में एक युवती का शव बरामद हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नाबालिग और उसके 4 साथियों ने बेरहमी से चाकुओं से गोद कर उस युवती की हत्या कर दी 
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के बाहरी उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने हत्या की एक अनसुलझी गुत्थी को सुलझाते हुए लूट और हत्या के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. यह मामला 7 फरवरी का है जब शाहबाद डेयरी इलाके में DDA PARK में एक युवती का शव बरामद हुआ था. युवती की चाकुओं से गोद कर दी गयी  थी. शव  मिलने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.    हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की विशेष टीम का गठन किया गया जो लगातार इस पर दिन रात काम करती रही. आखिर काफी मशक्कत के बाद  लगातार पूछताछ और गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ ने सेक्टर 29 रोहिणी  नहर रोड  के पास से एक नाबालिग को हत्या के आरोप में पकड़ लिया और उससे गहन पूछताछ की गई.

दिल्ली में 13 फीसदी बढ़ा अपराध, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जारी किए आंकड़े.... जानिए अपराध से जुड़ा हर पहलू

 पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग शाहबाद डेयरी का रहने वाला है. वह और उसके दोस्त जयपुर गए थे जहां उन्होंने किसी फैक्ट्री में काम शुरू कर दिया. वहां उसके दोस्त दीपू ने काव्या नाम की एक युवती से दोस्ती की ओर उसे शादी करने के बहाने से अपने साथ बहला  फुसला कर दिल्ली ले गया. उन्होंने 6 फरवरी को जयपुर छोड़ा और रात को दिल्ली आ गए. उसके बाद आरोपियों ने अपने 2 और दोस्तों को बुलाया और युवती को सेक्टर 28 रोहिणी में  किसी सुनसान पार्क में ले गए.

दिल्ली के करोलबाग में लूट की वारदात, विरोध करने पर सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

आरोप के मुताबिक नाबालिग और उसके 4 साथियों ने बेरहमी से चाकुओं से गोद कर उस युवती की हत्या कर दी और उसके पास से 98,000 हजार रुपए, कान की बालियां, नाक की बाली, उसका मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए. नाबालिग ने बताया कि आरोपियों ने युवती को लूटने के लिए यह प्लान बनाया था और फिर उसकी हत्या कर दी . उससे हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया है. उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली : रोडरेज मामले में अंगूरी बाग इलाके में अंधाधुंध फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10
Topics mentioned in this article