हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइज़री, दी ये सलाह

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर हनुमान जयंती पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी(प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. एडवाइज़री में उन सभी फ़ैक्टर्स पर नज़र रखने को कहा गया है, जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. गुरुवार को हनुमान जयंती है. इससे पहले राम नवमी के दिन जुलूस के दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई थी. पश्चिम बंगाल और बिहार में हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया था. गृह मंत्रालय ने इन दोनों राज्यों से रिपोर्ट मांगी है. 

केंद्र ने हनुमान जयंती के मद्दनेजर सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने और समाज में साम्प्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का बुधवार को निर्देश दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह परामर्श जारी किया हैं.

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, "राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है." इस साल हनुमान जयंती छह अप्रैल को मनाई जाएगी.

इन्‍हें भी पढ़ें:- 
BJP स्थापना दिवस पर देशभर में बड़े आयोजन की तैयारी, पार्टी अध्यक्ष ने महासचिवों के साथ की बैठक

PM नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले BJP प्रदेशाध्यक्ष को लिया गया हिरासत में
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Shamli में बुर्के नहीं पहनने पर हत्या, Triple Murder पर 'बुर्कावादी' चुप क्यों?
Topics mentioned in this article