मंत्री न हिंदी समझते हैं न अंग्रेजी, मुख्‍य सचिव को बदला जाए' : पूर्वोत्‍तर के राज्‍य के एक CM ने अमित शाह को लिखा पत्र

सीएम जोरामथांगा ने लेटर में लिखा, 'ज्‍यादातर मिजो लोग हिंदी नहीं समझ पाते. मेरी कैबिनेट का कोई मंत्री हिंदी नहीं समझ पाता. यहां तक कि कुछ को इंग्लिश भाषा में भी दिक्‍कत है. ऐसे में मिजो भाषा का कामकाजी ज्ञान नहीं रखने वाला चीफ सेक्रेटरी  प्रभावी और कुशलता से काम नहीं कर पाएगा. '

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है

मिजोरम के मुख्‍यमंत्री पु जोरामथांगा (Pu Zoramthanga) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)को लिखे पत्र में एक रोचक कारण बताते हुए केंद्र के आदेश में बदलाव कर राज्‍य के मुख्‍य सचिव (Chief Secretary)को बदले जाने की मांग की है. मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने अपने पत्र में लिखा, 'राज्‍य के मंत्रियों को हिंदी समझ में नहीं आती है और इनमें से कुछ को अंग्रेजी भी नहीं आती. ऐसे में राज्‍य के मुख्‍य सचिव को बदलने की जरूरत है क्‍योंकि उन्‍हें मिजो भाषा का ज्ञान नहीं है. ' सीएम ने अपने लेटर में एडीशनल चीफ सेक्रेटरी जेसी रामथांगा को रेणु शर्मा के स्‍थान पर नया मुख्‍य सचिव नियुक्‍त करने का आग्रह किया है. 

मिजोरम में कोविड से कोहराम, एक महीने में 15% हुई पॉजिटिविटी रेट, राजधानी आइजोल में 65% केस

सीएम जोरामथांगा की ओर से 29 अक्‍टूबर को लिखे गए इस लेटर की कॉपी  NDTV के पास है. इसमें कहा गया है, 'चीफ सेक्रेटरी, गुजरात कैडर के लालुनमाविया चुआगो के रिटायरमेंट के बाद, मैंने अपने मौजूदा एडीशनल चीफ सेक्रेटरी जेसी रामथांगा  को नया चीफ सेक्रेटरी बनाने का आग्रह किया था लेकिन गृह मंत्रालय ने नए चीफ सेक्रेटरी के तौर पर रेणु शर्मा की नियुक्ति की है. ' रेणु AGMUT कैडर की 1988 बैच की आईएएस हैं और केंद्र ने 28 अक्‍टूबर को उनकी नियुक्ति की है और उन्‍हें 1 नवंबर को राज्‍य के चीफ सेक्रेटरी काकार्यभार संभाल लिया है. इसी दिन मिजोरम सरकार ने जेसी रामथांगा को एक नवंबर से चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया था. इसके फलस्‍वरूप मिजोरम में अब दो चीफ सेक्रेटरी हैं.  

मुकेश अंबानी के घर का पता पूछने वाला शख्स हिरासत में, पुलिस से बोला- 'एंटीलिया को देखना चाहता था'

Advertisement

सीएम जोरामथांगा ने अपने लेटर में लिखा, 'ज्‍यादातर मिजो लोग हिंदी नहीं समझते. मेरी कैबिनेट का कोई मंत्री हिंदी नहीं समझ पाता. यहां तक कि कुछ को इंग्लिश भाषा में भी दिक्‍कत है. ऐसे में मिजो भाषा का कामकाजी ज्ञान नहीं रखने वाला चीफ सेक्रेटरी  प्रभावी और कुशलता से काम नहीं कर पाएगा. ' उन्‍होंने कहा, 'इसी तथ्‍य के चलते भारत सरकार ने इस राज्‍य के गठन के बाद से कभी भी ऐसे चीफ सेक्रेटरी को नियुक्‍त नहीं किया जिसे मिजो भाषा का ज्ञान नहीं हो. फिर चाहे केंद्र में यूपीए की सरकार होया फिर एनडीए की, यह व्‍यवस्‍था मिजोरम राज्‍य के गठन से जारी है. यह एक सर्वविदित तथ्य है कि देश में अन्‍य राज्‍य में भी, ऐसा चीफ सेक्रेटरी, जो बेसिक वर्किंग लेंग्‍वेज का ज्ञान नहीं रखता,तैनात नहीं किया जाता है. ' अपने लेटर मेंजोरामथांगा ने यह भी लिखा है कि वे एनडीए के विश्‍वसनीय सहयोगी रहे हैं और उम्‍मीद है कि उनके आग्रह पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
वायु प्रदूषण से निपटने की ऐसी तकनीक जो हो सकती है गेमचेंजर साबित, अविष्कारक से मिले पीएम मोदी

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर