"मेरे लिए मंत्रिपद": चिराग पासवान के चाचा ने सीक्रेट प्लान का किया खुलासा

Chirag Paswan को हटाकर एलजेपी के संसदीय दल के नेता बने पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह जल्द की केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी के नेता भी बन गए हैं.
पटना:

राजनीति में पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) का कद तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले हफ्ते उन्होंने अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को हटाकर संसदीय दल के नेता का पद हासिल कर लिया और फिर पार्टी के नए नेता भी चुन लिए गए हैं. नेता चुने जाने के बाद पशुपति पारस ने कहा कि वो जल्द ही केंद्र सरकार में शामिल होने जा रहे हैं. 71 साल के पारस ने कहा, जब मैं मंत्रिमंडल में शामिल होउंगा, उसी वक्त संसदीय दल के नेता पद से इस्तीफा दे दूंगा. लोक जनशक्ति पार्टी का यह घमासान फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है.

चिराग पासवान के विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन के पीछे कौन? ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे महत्वपूर्ण मामलों में रहस्योद्घाटन को कतई पसंद नहीं करते हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल की लंबे समय से सुगबुगाहट चल रही है. प्रधानमंत्री की गृह मंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुई बैठकों के दौर के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी नेता कैबिनेट मंत्री पद मिलने को लेकर किसी भी अटकलबाजी से बच रहे हैं. उनका कहना है कि सिर्फ दो लोग जानते हैं कि कब बदलाव होगा और किसको मंत्रिपद मिलेगा.ऐसे में पशुपति पारस का ऐलान या तो असामयिक है या लापरवाही भरा है.

Advertisement

उनके गृह राज्य बिहार में भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी केंद्रीय नेतृत्व को यह संदेश दिया है कि चिराग पासवान के खिलाफ पशुपति पारस को एकतरफा समर्थन बड़ी भूल होगी. चिराग पासवान की उम्र महज 38 वर्ष है और वो पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे हैं. बिहार चुनाव के कुछ वक्त पहले राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मौत हो गई है.बिहार BJP ने पार्टी के दलित विधायकों के बीच चिराग और पशुपति पारस को लेकर इस मुद्दे पर रायशुमारी की है. इन विधायकों का कहना था कि दलित और ख़ासकर पासवान समुदाय चिराग के साथ रहेगा.

Advertisement

कुछ विधायकों का कहना था कि चिराग के खिलाफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में जो मुहिम चली है उससे जो वोटर बिखरे या असंतोष में भी हैं और चिराग़ के लिए हमदर्दी पैदा हो गई है. बीजेपी (BJP) नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को भी इससे अवगत करा दिया है. उनका कहना है कि पारस को केंद्रीय मंत्री बनाने और चिराग पासवान को हाशिए पर डालने से जो पासवान वोटर 2014 के लोकसभा चुनाव से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में उतरा था, उसका नुक़सान आगे उठाना पड़ सकता है. हालांकि पारस जन नेता की बजाय पर्दे के पीछे की भूमिका में ही ज्यादा सक्रिय रहे हैं. पशुपति पारस की उम्र औऱ स्वास्थ्य भी ऐसा नहीं है कि जिससे भरोसा किया जा सके कि सक्रिय होकर अपनी पासवान जाति के वोटरों को गोलबंद कर सकें.

Advertisement

खबरों की खबर : एलजेपी पर कब्जे को लेकर चाचा और चिराग में जमकर लड़ाई

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?
Topics mentioned in this article