सीएम योगी से मिलने के बाद राज्यमंत्री खटीक के बदले सुर, बोले-सरकार में पहले जैसे काम करता रहूंगा

योगी सरकार (Yogi Government) में राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात में स्वतंत्र देव सिह (Swatantra Dev Singh) भी साथ रहे. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का मन छोड़कर सरकार के साथ काम करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

योगी सरकार (Yogi Government) के अधिकारियों पर दलितों के अपमान और जलशक्ति विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर लखनऊ से दिल्ली तक सियासी भूचाल लाने वाले राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात में स्वतंत्र देव सिह (Swatantra Dev Singh) भी साथ रहे. शाम को सीएम आवास यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली. मुलाकात के बाद सीएम आवास से बाहर निकल कर खटीक ने इस्तीफा वापस लेने का संकेत देते हुए कहा कि वह पहले की तरह सीएम योगी के साथ काम करते रहेंगे.

बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक की मुख्यमंत्री से मुलाकात का शासन और सत्ता के गलियारों में सुबह से इंतजार था. शाम 4.09 बजे खटीक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.मुख्यमंत्री ने स्वतंत्र देव और दिनेश खटीक को पास-पास बैठाकर खटीक का पक्ष सुना. खटीक ने कामकाज का बंटवारा नहीं होने, उनकी संस्तुति पर तबादले नहीं होने, अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं होने सहित अन्य शिकायतें सीएम के सामने रखीं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री से करीब 40 मिनट तक चली बातचीत के बाद खटीक शाम 4.50 बजे मुख्यमंत्री आवास से बाहर गए.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में खटीक ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायतें और मुद्दे सीएम के सामने रख दिए हैं उन पर कार्रवाई होगी. इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पहले जैसे काम कर रहे थे वैसे करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. खटीक ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अपने बड़े भाई की तरह बताया. 

Advertisement

सूत्रों से खबर है कि जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और रामकेष निषाद को कामकाज का आवंटन जल्द किया जाएगा। दोनों राज्यमंत्रियों को सम्मानजनक काम देने के साथ अफसरों को भी उन्हें तवज्जो देने के निर्देश दिए जाएंगे.

Advertisement

 ये भी पढ़ें: 

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, 25 जुलाई को दोबारा बुलाया | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget