नितिन गडकरी ने लॉन्च किया Cunsult ऐप: स्‍वास्‍थ्‍य, रेलवे सहित कई विषयों पर एक्सपर्ट्स से ले सकेंगे राय

इस ऐप पर 65 क्षेत्रों के देश के 380 एक्सपर्ट्स जुड़े हैं. इसमें स्वास्थ्य, सुरक्षा, कृषि, पर्यावरण, विदेश मामले, कश्मीर मामले,रेलवे,आर्थिक, महिला सशक्तिकरण, धर्म-अध्यात्म  आदि की जानकारी सीधे एक्सपर्ट्स से ली जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुविधा और एक्सपर्ट के प्रोफाइल के आधार पर आपको एक्सपर्ट के चयन की छूट होगी
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने सोमवार को Cunsult ऐप लॉन्च किया. इस ऐप पर 65 क्षेत्रों के देश के 380 एक्सपर्ट्स जुड़े हैं. इसमें स्वास्थ्य, सुरक्षा, कृषि, पर्यावरण, विदेश मामले, कश्मीर मामले,रेलवे,आर्थिक, महिला सशक्तिकरण, धर्म-अध्यात्म  आदि की जानकारी सीधे एक्सपर्ट्स से ली जा सकती है. एक्सपर्ट्स के अलावा इस APP पर पूर्व आईएएस अधिकारियों की भी मौजूदगी है. इससे जुड़ने और जानकारी हासिल करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर सबसे पहले CUNSULT. In टाइप करना होगा. इसके साथ ही जिस मुद्दे पर बात करना चाहे और जानकारी लेना चाहें उससे सम्बंधित एक्सपर्ट्स से जुड़ सकते हैं.

ये APP पूर्व आईएएस राघव चंद्रा ने तैयार किया है. अपनी सुविधा और एक्सपर्ट के प्रोफाइल के आधार पर आपको एक्सपर्ट के चयन की छूट होगी. बात करने पर शुरू के 1 मिनट फ्री होंगे और उसके बाद कुछ चार्ज देना पड़ेगा जो एक्सपर्ट्स के खाते में जाएगा.

"कश्‍मीरी युवाओं से करूंगा बात" : फारूक अब्‍दुल्‍ला की PAK से बात करने की सलाह पर अमित शाह

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article