पुलवामा में आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूर की हत्या की, यूपी का रहने वाला था मृतक

पिछले 24 घंटों में पुलवामा में यह दूसरा आतंकी हमला था. इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को रविवार को ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेलते समय तीन गोलियां मारी गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कश्‍मीर:

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की हत्‍या कर दी है. आतंकियों ने नौपारा इलाके में इस हत्‍या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक का नाम मुकेश बताया जा रहा है, तो उत्‍तर प्रदेश का रहनेवाला है. 

पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी श्रमिक की आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदूर पर गोलीबारी की, इससे वह घायल हो गया. बाद में उसने दम तोड़ दिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है."

पिछले 24 घंटों में पुलवामा में यह दूसरा आतंकी हमला था. इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को रविवार को ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेलते समय तीन गोलियां मारी गईं.

हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में वाहनों और पैदल चलने वालों की जांच तेज कर दी है. श्रीनगर के सभी प्रमुख चौराहों के साथ-साथ शहर के बाहर जाने वाले रास्‍तों पर मोबाइल वाहन चौकियां स्थापित की गई हैं.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
India China Water Dispute: Brahmaputra River पर चीन बना रहा है बांध | Tibet Dam | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article