केरल, उड़ीसा और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्‍ली में अगले कुछ दिनों में कैसे रहेगा मौसम

Weather Forecast: केरल, उड़ीसा और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. साथ ही राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Meteorological Department's Alert: देशभर में एक्टिव वेदर को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग द्वारा कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, और कर्नाटक शामिल है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इन इलाकों में इन इलाकों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ तूफानी हवाएं जिसकी गति है 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसी को लेकर इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.

07 मई, 2025 तक उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य, पूर्व और प्रायद्वीपीय भारत में मेघगर्रजन के साथ बारिश, बिजली, ओलावृष्ट के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

केरल, उड़ीसा और कर्नाटका के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. साथ ही राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है. वहीं तमिलनाडु में गर्म मौसम की संभावना जताई गई है.

Advertisement

Advertisement

दिल्ली में खराब मौसम कि बीच मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों (जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) पर मध्यम गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश, 40-50 किमी/घंटा की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें- गर्मी में गर्भवती महिलाएं कैसे रखें अपना ख्याल? डॉक्टर ने बताया क्या करना चाहिए और क्या नहीं

Featured Video Of The Day
Pakistan ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का किया दावा, भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर बड़े UPDATES