गुरुग्राम में बजरंग दल के सदस्यों ने मुस्लिमों को खुले स्थान पर नहीं पढ़ने दी नमाज

नमाज पढ़ने के लिए आरएसएस की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और जिला प्रशासन के बीच सहमति बनने के बावजूद बजरंग दल ने किया हंगामा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुरुग्राम में साल 2021 में जिला प्रशासन ने सहमति बनने पर छह खुले स्थानों पर नमाज की इजाजत दी थी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

गुरुग्राम में खुले स्थान पर नमाज पढ़ने पर शुक्रवार को फिर विवाद हुआ. सेक्टर 69 में जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे मुस्लिमों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खदेड़ दिया. इस इलाके में आपसी सहमति से नमाज पढ़ी जा रही थी. बिना किसी पूर्व सूचना के बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता सेक्टर 69 पहुंचे और नमाज पढ़ रहे नमाजियों को वहां से भगा दिया.

साइबर सिटी गुरुग्राम में खुले में नमाज का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सेक्टर 69 इलाके का है. वहां सैकड़ों नमाजी जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे. अचानक बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ता सेक्टर 69 के हुड्डा ग्राउंड में पहुंचे और नमाज पढ़ रहे लोगों को खदेड़ दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अब खुले में नमाज़ कहीं भी नहीं पढ़ने दी जाएगी.

दरअसल खुले में नमाज विवाद के बाद एमआरएम (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच), जो कि आरएसएस की शाखा है, ने जिला प्रशासन को छह जगहों पर खुले में नमाज की लिस्ट सौंपी थी. इसके बाद जिला उपायुक्त ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इन छह स्थानों पर खुले में नमाज की अनुमति दी थी. इसके बावजूद बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ता सेक्टर 69 के हुड्डा ग्राउंड में पहुंचकर दबंगई दिखाने लगे. उन्होंने चेतावनी दी कि सेक्टर 69 ही नहीं बल्कि अब शहर भर में कहीं भी खुले में नमाज पढ़ने का विरोध किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुग्राम जिले में सेक्टर 29 लेजर वैली, शंकर चौक उद्योग विहार, असेम्बली पार्क, शंकर चौक, सेक्टर 69 और सेक्टर 43 पानी की टंकी के पास खुले में नमाज को लेकर जिला प्रशासन और एमआरएम के बीच 6 स्थानों पर  सहमति बनी थी. लेकिन अब फिर से खुले में नमाज को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस ने कहा कि बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अमित हिंदू के नेतृत्व में संगठन के लगभग 15 सदस्यों ने सेक्टर-69 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की भूमि पर खुले में हो रही नमाज को नारेबाजी करके बाधित किया.

Advertisement

बादशाहपुर थाने के एसएचओ उमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वहां से जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम ने बजरंग दल के सदस्यों को वहां से जाने को कहा, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया. उमेश कुमार ने कहा, ‘‘यह स्थान छह चिह्नित (खुली) स्थलों में से एक है. हमें कोई शिकायत नहीं मिली है और अगर शिकायत मिलती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.''

Advertisement

दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य अमित हिंदू ने आरोप लगाया कि नमाजी क्षेत्र में हरित पट्टी पर अतिक्रमण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह स्थान नमाज अदा करने के लिए अस्थायी आधार पर आवंटित किया गया था. उन्होंने दावा किया कि अब दूसरे जिलों और राज्यों से भी कुछ लोग यहां नमाज अदा करने आ रहे हैं.

गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों का कहना है कि जहां वे काम करते हैं या रहते हैं, वहां मस्जिदों की कमी के कारण वे सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने के लिए जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?
Topics mentioned in this article