महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर:
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में संकट के राजनीतिक समाधान की जरूरत है. महबूबा ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर में संकट के लिए सैन्य नहीं, बल्कि राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है.पिछले छह सप्ताह के दौरान आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों की हत्याएं किए जाने के बाद कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की खबरों के बाद महबूबा की यह प्रतिक्रिया सामने आयी है.
जम्मू-कश्मीर में नए बंकर, बैरकों के रूप में मैरिज हॉल के इस्तेमाल से चीख-पुकार मच गई
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर को सैन्य छावनी में बदलने के बाद भी अतिरिक्त सैनिकों को कश्मीर लाया जा रहा है. यहां के लोगों को जरा सी भी सांस लेने की जो जगह बची है, उसे भी सुरक्षा की आड़ में बंद किया जा रहा है
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi | NDA | JDU | Tejashwi Yadav | RJD














