मेघालय: पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में जाने की अटकलों पर दिया ये जवाब

डॉ. मुकुल संगमा कांग्रेस के आला नेताओं के साथ आंतरिक मसलों को सुलझाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. संगमा की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि संगमा दर्जन भर विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुकुल संगमा रविवार को शीर्ष कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. (फाइल)

मेघालय (Meghalaya) के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. मुकुल संगमा (Mukul Sangma) कल दिल्ली आएंगे. कांग्रेस के आला नेताओं (Congress Top Leaders) के साथ कुछ आंतरिक मसलों को सुलझाने के लिए संगमा दिल्ली जा रहे हैं. संगमा की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि संगमा विसेंट एच पाला को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज हैं और दर्जन भर विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं. हालांकि डॉ. संगमा ने इन अटकलों को खारिज नहीं किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि दूसरा अनुमान बेहद अपरिपक्व है. उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से सुनने का इंतजार कीजिए. 

डॉ. संगमा के एक निकट सहयोगी ने NDTV को बताया कि कांग्रेस के मेघालय में अब 17 विधायक हैं. साल 2023 में होने वाले चुनावों में विधायक अपनी सीट को बरकरार रखना चाहेंगे, इसलिए डॉ. संगमा को 12 विधायकों की जरूरत है, जिसके बाद दल बदल विरोधी कानून के शिकंजे में नहीं आएंगे. राज्य विधानसभा में 60 सीटे हैं. 

संगमा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि मैं रविवार को दिल्ली जा रहा हूं. यहां एक प्रक्रिया है और मैं सभी मामलों को सुलझाने की कोशिश करूंगा. 

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल में शामिल होने की अटकलों पर कहा, "आप जानते हैं कि आपको समय का इंतजार करना होगा, यदि यह विश्वसनीय सूत्रों से आ रहा है तो आपकी विश्वसनीयता है, सही स्रोत से आने पर ही समाचार को महत्व दिया जाता है."

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने एनडीटीवी को संकेत दिया है कि पार्टी के शीर्ष नेता और रणनीतिक प्रशांत किशोर की टीम मेघायल में कई कांग्रेस नेताओं के साथ संपर्क में है. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* 'किसानों से माफी मांगें हरियाणा के CM', मेघालय के गवर्नर की मांग- SDM को भी करें तुरंत बर्खास्त
* मेघालय: पूर्व विधायक को 25 साल की जेल, MLA रहते नाबालिग से किया था रेप
* मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराडा के संगमा के निजी आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया

Advertisement

Hot topic: कन्हैया कुमार ने कहा, मेरे कांग्रेस में आने के लिए देश की परिस्थितियां जिम्मेदार

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article