Meghalaya Election Result: BJP सदस्यों की बैठक के बाद आज रात NPP को समर्थन पत्र सौंपेंगे- प्रदेश अध्यक्ष

निर्वाचन आयोग ने कहा कि मेघालय में गुरुवार को घोषित चुनाव परिणाम में 59 में से 26 सीटें जीत कर एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आयी है. मावरी ने कहा, ‘‘...हम आज रात ही कोनराड संगमा को समर्थन पत्र सौंप रहे है.’’

Meghalaya Election Result: BJP सदस्यों की बैठक के बाद आज रात NPP को समर्थन पत्र सौंपेंगे- प्रदेश अध्यक्ष

मेघालय में देर शाम तक वोटों की गिनती चली.

खास बातें

  • मेघालय में कॉनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी.
  • NPP के खाते में आईं 26 सीटें, बीजेपी के साथ बनाएगी सरकार.
  • एक्जिट पोल्स में मेघालय में हंग असेबंली के थे आसार.
शिलांग:

भारतीय जनता पार्टी की मेघालय इकाई के अध्यक्ष एर्नेस्ट मावरी ने कहा कि राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए पार्टी गुरुवार की रात ही एनपीपी को समर्थन पत्र सौंप देगी. उन्होंने बताया कि राज्य में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा को दो सीटें मिली हैं. अगर एनपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा होता, तो और अधिक सीटें मिलने की संभावना थी. गौरतलब है कि राज्य में एनपीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में भाजपा भी शामिल रही थी.

मावरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मुझे आज शाम करीब छह बजे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का फोन आया. उन्होंने मुझसे प्रदेश में भाजपा की बैठक बुलाने और सरकार के गठन के लिए एनपीपी को समर्थन देने को कहा.''

निर्वाचन आयोग ने कहा कि मेघालय में गुरुवार को घोषित चुनाव परिणाम में 59 में से 26 सीटें जीत कर एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आयी है. मावरी ने कहा, ‘‘...हम आज रात ही कोनराड संगमा को समर्थन पत्र सौंप रहे है.''

यह पूछने पर कि भाजपा और एनपीपी मिलकर भी बहुमत (31) नहीं पा सकेंगे, उन्होंने आशा जतायी कि पिछली सरकार में शामिल सभी घटक दल साथ आकर फिर से सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:-

तमिलनाडु उपचुनाव में कांग्रेस ने इरोड पूर्व विधानसभा सीट अपने पास बनाये रखी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहुमत नहीं मिलने पर मेघालय के CM ने अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने के लिए मांगा समर्थन
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)