मेघालय में वेश्यालय चलाने का आरोपी बीजेपी नेता यूपी में गिरफ्तार

मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मेघालय पुलिस मराक को ट्रांजिट रिमांड के जरिये वापस लाने के लिए यूपी रवाना हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बर्नार्ड एन मराक पर तुरा में अपने फार्महाउस पर वेश्यालय संचालित करने का आरोप है.
नई दिल्ली:

मेघालय (Meghalaya) में वेश्यालय चलाने के आरोपी बीजेपी नेता को यूपी में गिरफ्तार कर लिया गया है. मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक (Bernard N Marak) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मेघालय पुलिस मराक को ट्रांजिट रिमांड के जरिये वापस लाने के लिए यूपी रवाना हो गई है. मेघालय पुलिस ने मराक की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था. सोमवार को मेघालय की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. मराक को पोक्सो और अनैतिक देह तस्करी कानून समेत आईपीसी की कई धाराओं में गिरफ्तार किया गया था.

मराक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ मेघालय के तुरा में अपने फार्महाउस पर वेश्यालय संचालित करने का आरोप है. शनिवार को छापेमारी के दौरान छह नाबालिगों को छुड़ाए जाने और उनके फार्महाउस 'रिंपू बागान' से 73 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद से मारक फरार थे. पुलिस ने कहा कि मारक को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांचकर्ताओं से बच रहे हैं. 

पुलिस ने कहा कि मारक के स्वामित्व वाले तुरा के एक रिसॉर्ट में बंद पांच बच्चों को शनिवार को बचा लिया गया. साथ ही पुलिस ने दावा करते हुए कि उस जगह से एक "वेश्यालय" संचालित किया जा रहा था, उन्होंने कहा कि छापेमारी में 47 युवकों और 26 महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया. उनमें से कई नग्न और नशे में पाए गए. 

राज्य के पुलिस प्रमुख एलआर बिश्नोई ने कहा कि पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, गर्भ निरोधकों के करीब 500 पैकेट, सेलफोन और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें:

* मेघालय : बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर वेश्यालय चलाने का आरोप, रेड में 73 गिरफ्तार
* 'अग्निपथ पर पुनर्विचार करे सरकार, युवा तीन साल में लौटे तो ब्याह नहीं होगा' : गवर्नर सत्यपाल मलिक
* Ukraine War : 30 देशों ने खाद्यान्न, ईंधन, ज़रूरी वस्तुओं के निर्यात में कटौती की, IMF ने जताई ये चिंता

असम और मेघालय में बाढ़ और बारिश से दो दिन में 16 लोगों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: 'हिजाब' पर फंस गए नीतीश?