नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है. नागालैंड में 60 सीटों पर जबकि मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. नागालैंड में राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं मेघालय में कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है. चुनाव को देखते हुए दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
मेघालय विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) दोबारा कार्यकाल हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए जोड़ लगाया है. वहीं नागालैंड में एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले की उम्मीद है.
LIVE UPDATE
मेघालय विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 63.91 प्रतिशत और नगालैंड के विधानसभा चुनाव में 72.99 फीसदी मतदान हुआ.
मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस और भाजपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस 58 सीट पर किस्मत आजमा रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं.
नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.
नागालैंड के मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार नेफ्यू रियो ने सोमवार को राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव में कोहिमा जिले में अपना वोट डाला.
नागालैंड के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता यानथुंगो पैटन ने त्युई सीट में वोट डाला है.
नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 15.8 प्रतिशत वोटिंग की गई है.
मेघालय में सोमवार को सुबह नौ बजे तक 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में शुरुआती दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगोर ने यह जानकारी दी. खरकोनगोर ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हमने खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र में लोगों में उत्साह देखा है और गारो हिल्स में भी मतदान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिख रही है.'' उन्होंने यह भी कहा कि अब तक ''किसी प्रकार की अप्रिय घटना'' की सूचना नहीं मिली है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को एक मौका देने आग्रह किया. खरगे ने ट्वीट किया, '' मेघालय और नगालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार की चाह है.'' उन्होंने कहा, '' बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का स्वागत करें. मेघालय और नगालैंड के हमारे भाइयों और बहनों से आग्रह है कि बदलाव को एक मौका दें.''
मेघालय में पहले पांच शुरुआती मतदाताओं को स्मृति चिन्ह दिया गया. ऐसा शुरुआती मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया.
नगालैंड में मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए 2,291 केंद्र बनाए गए हैं.
मेघालय: भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया.
सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खरकोनगोर ने बताया कि मेघालय में 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. इनमें से 640 मतदान केंद्रों की पहचान 'संवेदनशील' और 323 की 'चुनौतीपूर्ण' केंद्रों के तौर पर की गई है.
मेघालय में कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला हो रहा है, जहां कांग्रेस, बीजेपी और कॉनराड संगमा की एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) के अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी मैदान में है.
नागालैंड और मेघालय में चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं...
नागालैंड के वोखा जिले में रविवार को निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए, जिसमें से पांच की हालत गंभीर है. एक अधिकारी ने बताया कि सुंगरू सेक्टर मतदान केंद्र 4 में तैनात निर्वाचन कर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस वोखा जिले के थिलॉन्ग पुल के समीप पलट गई. ऐसा लगता है कि यांत्रिक गड़बड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.