2 years ago
नई दिल्ली:

नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है. नागालैंड में 60 सीटों पर जबकि मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.  नागालैंड में राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं मेघालय में  कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है. चुनाव को देखते हुए दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 

मेघालय विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) दोबारा कार्यकाल हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए जोड़ लगाया है. वहीं नागालैंड में एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले की उम्मीद है.

LIVE UPDATE


 

Feb 27, 2023 16:10 (IST)
मेघालय में दोपहर 3 बजे तक 63.91 प्रतिशत वोटिंग
मेघालय विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 63.91 प्रतिशत और नगालैंड के विधानसभा चुनाव में 72.99 फीसदी मतदान हुआ.
Feb 27, 2023 14:55 (IST)
नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. नागालैंड में विपक्षी कांग्रेस और नागा पीपुल्स फ्रंट 23 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह चुनाव के बाद गठबंधन का विकल्प चुन सकती है. सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों के बंटवारे के बाद क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
Feb 27, 2023 14:37 (IST)
मेघालय: सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं
मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस और भाजपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस 58 सीट पर किस्मत आजमा रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Feb 27, 2023 13:55 (IST)
मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव
मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार मेघालय में दोपहर 1 बजे तक 44.7 % और नागालैंड में 57.1 %  मतदान हुए हैं
Feb 27, 2023 13:14 (IST)
नागालैंड की अकुलुतो सीट से BJP उम्मीदवार की जीत
नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.
Feb 27, 2023 12:30 (IST)
"काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है": मेघालय के CM
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कहा कि उन्हें मतदान केंद्रों पर तैनात उनकी टीम से "काफी सकारात्मक" प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग वोट देने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आ रहे हैं, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि यह हमारे लिए बहुत सकारात्मक होना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि पार्टी को पिछली बार की तुलना में बहुत अधिक संख्या में वोट मिलेंगे."
Advertisement
Feb 27, 2023 12:03 (IST)
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने डाला वोट
नागालैंड के मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार नेफ्यू रियो ने सोमवार को राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव में कोहिमा जिले में अपना वोट डाला.
Feb 27, 2023 11:46 (IST)
मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव
मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार मेघालय में सुबह 11 बजे तक 26.26 % मतदान रहा, जबकि नागालैंड में 34.62 % मतदान हुआ है.
Advertisement
Feb 27, 2023 11:30 (IST)
मतदान केंद्र पहुंचे मेघालय के CM
Feb 27, 2023 11:15 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव: उपमुख्यमंत्री ने डाला वोट
नागालैंड के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता यानथुंगो पैटन ने त्युई सीट में वोट डाला है.
Advertisement
Feb 27, 2023 11:01 (IST)
नागालैंड: निर्वाचन कर्मियों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
नागालैंड के वोखा जिले में रविवार को निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए जिसमें से पांच की हालत गंभीर है. एक अधिकारी ने बताया कि सुंगरू सेक्टर मतदान केंद्र 4 में तैनात निर्वाचन कर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस वोखा जिले के थिलॉन्ग पुल के समीप पलट गयी. ऐसा लगता है कि यांत्रिक गड़बड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. (भाषा इनपुट)
Feb 27, 2023 10:13 (IST)
नागालैंड: सुबह 9 बजे तक 15.8 प्रतिशत वोटिंग
नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 15.8 प्रतिशत वोटिंग की गई है. 
Advertisement
Feb 27, 2023 10:05 (IST)
PM ने मेघालय, नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का किया आग्रह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.''
Feb 27, 2023 10:00 (IST)
मेघायल में सुबह 9 बजे तक 10.55 % मतदान हुआ
मेघालय में सोमवार को सुबह नौ बजे तक 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में शुरुआती दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगोर ने यह जानकारी दी. खरकोनगोर ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हमने खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र में लोगों में उत्साह देखा है और गारो हिल्स में भी मतदान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिख रही है.'' उन्होंने यह भी कहा कि अब तक ''किसी प्रकार की अप्रिय घटना'' की सूचना नहीं मिली है.
Feb 27, 2023 09:53 (IST)
"बदलाव को एक मौका दें": कांग्रेस अध्यक्ष ने मतदाताओं से किया आग्रह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को एक मौका देने आग्रह किया. खरगे ने ट्वीट किया, '' मेघालय और नगालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार की चाह है.'' उन्होंने कहा, '' बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का स्वागत करें. मेघालय और नगालैंड के हमारे भाइयों और बहनों से आग्रह है कि बदलाव को एक मौका दें.''
Feb 27, 2023 09:41 (IST)
मतदाताओं को दिया स्मृति चिन्ह
मेघालय में पहले पांच शुरुआती मतदाताओं को स्मृति चिन्ह दिया गया. ऐसा शुरुआती मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया. 
Feb 27, 2023 09:28 (IST)
नगालैंड में मतदान के लिए 2,291 केंद्र बनाए गए
नगालैंड में मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए 2,291 केंद्र बनाए गए हैं.
Feb 27, 2023 09:09 (IST)
मेघालय: BJP विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने किया मतदान
मेघालय: भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया.
Feb 27, 2023 09:07 (IST)
नागालैंड: एनडीपीपी और भाजपा एक साथ लड़ रही हैं चुनाव
सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
Feb 27, 2023 08:48 (IST)
मेघालय: 3,419 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खरकोनगोर ने बताया कि मेघालय में 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. इनमें से 640 मतदान केंद्रों की पहचान 'संवेदनशील' और 323 की 'चुनौतीपूर्ण' केंद्रों के तौर पर की गई है.
Feb 27, 2023 08:28 (IST)
मेघालय में BJP अकेले चुनाव लड़ रही है
मेघालय में, एनपीपी से अनबन के बाद भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है.
Feb 27, 2023 08:21 (IST)
नगालैंड विधानसभा चुनाव में इस बार चार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.
Feb 27, 2023 07:54 (IST)
मेघालय: मतदान केंद्र पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. 
Feb 27, 2023 07:34 (IST)
मेघालय में कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला
मेघालय में कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला हो रहा है, जहां कांग्रेस, बीजेपी और कॉनराड संगमा की एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) के अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी मैदान में है.
Feb 27, 2023 07:24 (IST)
मेघालय: ईस्ट खासी हिल्स में मतदान शुरू हुआ. मतदान केंद्र के बाहर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.
Feb 27, 2023 07:12 (IST)
मेघालय में UDP उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग का चुनाव टाला गया है.
Feb 27, 2023 07:08 (IST)
नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू.
Feb 27, 2023 06:45 (IST)
मतदान सुबह सात बजे होंगे शुरू
Feb 27, 2023 06:24 (IST)
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नागालैंड और मेघालय में चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं...
Feb 27, 2023 06:24 (IST)
नगालैंड चुनाव : निर्वाचन कर्मियों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
नागालैंड के वोखा जिले में रविवार को निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए, जिसमें से पांच की हालत गंभीर है. एक अधिकारी ने बताया कि सुंगरू सेक्टर मतदान केंद्र 4 में तैनात निर्वाचन कर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस वोखा जिले के थिलॉन्ग पुल के समीप पलट गई. ऐसा लगता है कि यांत्रिक गड़बड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?