मध्य प्रदेश : कांग्रेस वचन पत्र को अंतिम रूप देने के लिए कमलनाथ के आवास पर अहम बैठक

कांग्रेस की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सज्जन वर्मा, मुकेश नायक, सहित वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के वचन पत्र समिति की बैठक चल रही है. विधानसभा चुनाव 2023 के वचन पत्र समिति बैठक अध्यक्षता कर भी कमलनाथ कर रहे हैं. कांग्रेस की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सज्जन वर्मा, मुकेश नायक, सहित वरिष्ठ नेता मौजूद है.

इस बैठक में वचन पत्र को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. नारी सम्मान योजना वचन पत्र का हिस्सा होगी. नारी सम्मान योजना में कांग्रेस महिलाओं को ₹1500 प्रति माह देने और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा कर रही है. हालांकि कमलनाथ ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं. वचन पत्र में किसान कर्ज माफी सस्ती बिजली और सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं शामिल होंगी. ये वचन पत्र मध्य प्रदेश के विकास का नया रोडमैप तैयार करेगा.

ये भी पढ़ें : केरल से पकड़ी गई 12000 करोड़ की ड्रग्स मामले के पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

Advertisement

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश चुनाव से पहले CM शिवराज की किसानों को सौगात, ब्याज माफी योजना की आज करेंगे शुरुआत

Advertisement
Featured Video Of The Day
ULLU App पर House Arrest में Vulgarity, Ajaz Khan पर क्या बोलीं NCW Chairman Vijaya Rahatkar
Topics mentioned in this article